Kane Williamson can make a comeback in the World Cup

वर्ल्ड कप 2023 ( World Cup) की मेजबानी इस बार भारत के पास है और आगामी 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है और अभी से सारी टीमें अपनी तैयारियों में जूट गई हैं.

लेकिन इस वक्त भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर ये आ रही है कि साल 2019 के वर्ल्ड कप में एमएम धोनी को रुलाने वाला बल्लेबाज फिट होकर वापसी कर चुका हैं और वर्ल्ड कप में इस बार भी टीम इंडिया के लिए मुसीबत खड़ा कर सकता है.

Advertisment
Advertisment

केन विलियमसन वर्ल्ड कप में कर सकते हैं वापसी

Kane Williamson can make a comeback in the World Cup

न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है और स्क्वॉड में केन विलियमसन को शामिल भी किया गया है लेकिन अब तक केन विलियमसन के वर्ल्ड कप खेलने पर संदेह जताई जा रही है.

क्योंकि केन विलियमसन (Kane Williamson) अभी पूरी तरीके से फिट नहीं हुए हैं लेकिन सुत्रों की माने तो विलियमसन काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था और इस दौरान उन्होंने बात करते हुए बताया कि उनका अतिंम लक्ष्य वर्ल्ड कप 2023 खेलना है और उन्हें उम्मीद है कि वो वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे. केन विलियमसन काफी तेजी से फिट हो रहे हैं.

आईपीएल में हुए थे चोटिल

केन विलियमसन (Kane Williamson) आईपीएल 2023 में गुजरात टाइंटस के हिस्सा थे और आईपीएल के अपने पहले मुकाबले में ही चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. दरअसल, आईपीएल के अपने पहले मुकाबले में केन विलियमसन फिल्डिंग के दौरान कैच लेते हुए चोटिल हो गए थे. हालांकि, उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी करा ली है और काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

धोनी को रुलाए थे खून के आंसू

केन विलियमसन एक बहुत अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं और उनका फिट होना टीम इंडिया के लिए एक ख़तरे के समान है. बता दें कि साल 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में केन विलियमसन ने अपने कप्तानी में टीम इंडिया को 18 रनों से मात दे दिया था. वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला धोनी का आखिरी मुकाबला था और उस मुकाबले में धोनी ने जडेजा के साथ मिलकर काफी अच्छी साझेदारी की थी.

हालांकि, पहले जडेजा कैच आउट और फिर धोनी रनआउट हो गए थे जिसके बाद से भारत को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. केन विलियमसन (Kane Williamson) का फिट होना न्यूजीलैंड के लिए काफी अच्छा साबित होगा तो वहीं अन्य देशों के लिए ये काफी ज्यादा घातक है.

यह भी पढ़ें-वर्ल्ड कप से पहले भारत को लगा 440 वोल्ट का झटका, भारत के लिए 1322 रन और 148 विकेट लेने वाला खूंखार ऑलराउंडर हुआ बाहर

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki