Keshav Maharaj made a big prediction, told which 2 teams will play the final match of T20 World Cup 2024

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। मीडिया से बात करते हुए केशव महराज ने 2024 टी-20 विश्वकप के दोनों फाइनलिस्ट टीम का नाम बताया है। इस बार टी-20 विश्वकप 2024  का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में हो रहा है।

इस बार इस इवेंट में 20 टीमें भाग ले रही है। केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने  वनडे विश्वकप 2023 और  भारतीय क्रिकेट फैंस को लेकर भी बड़ी बातें कही है। केशव महराज के उनुसार कौन हो सकती है वह दो टीम जो टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) का फाइनल खेलेगी।

Advertisment
Advertisment

भारत और अफ्रीका के बीच हो सकता है फाइनल

केशव महाराज ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी 2 टीम खेलेगी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 1

एक स्पोर्टस चैनल से बात करते हुए दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने विश्वकप को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि फाइनल में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और भारत (India) आपस में भिड़े। वनडे विश्व कप 2023 में भारत और दक्षिण अफ्रीका अपने ग्रुप में पहले और दूसरे स्थान पर रहे। भारत जहां ऑस्ट्रेलिया से हारकर उपविजेता रही।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया ने ही हराया था। महाराज ने कहा कि कई भारतीय प्रशंसकों को पिछले साल के वनडे विश्वकप में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं पाया। महराज ने अपने बयान में कहा-

“हम हमेशा विश्व कप जीतने को ध्यान में रखकर वहां जाते हैं। उम्मीद है, हम इसे सुधार सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत फाइनल हो सकता है वनडे विश्वकप के राउंड रॉबिन के बाद, मैंने भारत में स्थानीय लोगों को यह कहते हुए सुना कि वे दक्षिण अफ्रीका-भारत फाइनल चाहते हैं”

SA20 लीग की IPL से की तुलना

SA20 में डरबन के सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे केशव महाराज (Keshav Maharaj) को लगता है यह लीग आगे चलकर IPL की तरह ही पॉपुलर हो जाएगी। कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस लीग में खेलने आ रहे है। अभी इसका सिर्फ दूसरा सीजन ही है। महाराज ने कहा-

Advertisment
Advertisment

“दक्षिण अफ़्रीकी लीग ने काफी प्रगती की है। कई सारे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस लीग में अब खेलने आ रहे हैं। टैलेंट के हिसाब से, हम आईपीएल के पास पहुंच रहे हैं। यह हमारा केवल दूसरा वर्ष है,”

टूर्नामेंट में खेले जाएंगे कुल 55 मैच

एक जून से शुरू हो रहे टी20 विश्वकप में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 29 जून को होगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून  से करेगी, जबकि भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ेंःरणजी ट्रॉफी खेलने लायक नहीं हैं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन अगरकर की सिफारिश पर टीम इंडिया के लिए खेल रहे हर टेस्ट मैच