kl-pant-out-5-youngsters-including-riyan-parag-in-15-member-team-india-for-zimbabwe-series

Team India: भारतीय खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं। इसके तुरंत बाद वह नेशनल ड्यूटी पर जाएंगे। 1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो रही है। टीम इंडिया (Team India) इसमें हिस्सा लेने के लिए वेस्टइंडीज पहुंचेगी। वहीं इस टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद यह टीम पहली द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरेगी। दरअसल भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए भारत के स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है! आइए देखें किन्हें इसमें जगह दी गई है।

जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी Team India

Team India
Team India

टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया (Team India) जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी। दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। श्रृंखला की शुरुआत 6 जुलाई को होगी। पहला मैच शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा। दूसरा टी20 7 जुलाई को खेला जाएगा। तीसरा टी20 10 जुलाई को रात 9.30 बजे से, चौथा टी20 13 जुलाई को शाम 4.30 बजे से व पांचवा टी20 14 जुलाई को शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि ये तमाम मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर ही आयोजित किया जाएगा। यही वजह है कि कुछ मैचों में एक भी दिन का अवकाश नहीं है।

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल व ऋषभ पंत होंगे टीम से बाहर

टीम इंडिया (Team India) जब जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी, तो टीम मैनेजमेंट सीनियर खिलाड़ियों जैसे केएल राहुल, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा आदि को आराम देगी। दरअसल इसके पीछे का उनका उद्देश्य खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करना व उन्हें चोट से बचाना रहता है। साथ ही यह सीरीज युवाओं के लिए अच्छा मौका होगा, जहां वह खुद को साबित कर पाएंगे।

रियान पराग समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

आईपीएल 2024 में कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया। इसमें राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग, सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और शाहबाज अहमद, लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव और यश ठाकुर शामिल हैं। इन पांचों युवाओं को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रह सकती है। आइए एक नजर उनकी संभावित स्क्वॉड पर डालें।

Team India का संभावित स्क्वॉड:

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मयंक यादव और यश ठाकुर।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए देर रात हुआ टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक बाहर, तो मयंक यादव-शिवम दुबे को मौका