Kohli-Smith-Root-Williamson Michael Clark called this batsman the best batsman in the world among the four

Michael Clark: विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रुट और केन विलियमसन को वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर रखा जाता है। लेकिन सभी के मन में एक सवाल जरूर आता है कि आखिर इन चारों में से सर्वश्रेष्ठ कौन है।

इसी पर अपनी राय देते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clark) ने काफी बड़ी बात कई है और साथ ही उन्होंने इन चारों में बेस्ट खिलाड़ी के बारे में भी बताया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस बल्लेबाज से क्लार्क सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

Advertisment
Advertisment

ये 4 बल्लेबाज हैं वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज!

Kohli-Smith-Root-Williamson Michael Clark called this batsman the best batsman in the world among the four

दरअसल, भारत के विराट कोहली (Virat Kohli), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith), इंग्लैंड के जो रुट (Joe Root) और न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson) को वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर रखा जाता है।

जिसका कारण इंटरनेशनल क्रिकेट में इन चारों का दमदार प्रदर्शन है। लेकिन इन चारों में से सर्वश्रेष्ठ कौन है। यह सवाल फैंस के बीच सबसे ज्यादा बहस का मुद्दा बना रहता है। इसी पर अपनी राय देते हुए 2015 वर्ल्ड कप विनर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clark) ने विराट कोहली को सबसे बेस्ट खिलाड़ी बताया है।

माइकल क्लार्क ने बताया विराट को बेस्ट

बता दें कि ईएसपीएनक्रिकइन्फो के एक शो के दौरान जब माइकल क्लार्क (Michael Clark) से पूछा गया कि आखिर फैब 4 का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है, तो इस पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि अगर हम तीनों फॉर्मेट की बात करें तो किंग कोहली टॉप पर आते हैं। जबकि केवल टेस्ट में उन्होंने स्टीव स्मिथ को शीर्ष पर रखा। क्लार्क ने कहा, “अगर तीनों फॉर्मेट के लिहाज से इन चारों में से एक को चुनना होगा तो मैं विराट कोहली को चुनूंगा।”

Advertisment
Advertisment

फैब 4 का प्रदर्शन

भारतीय टीम एक पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक 522 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 80 शतक और 139 अर्धशतक के साथ 26733 रन निकले हैं, जोकि मौजूदा समय में तमात एक्टिव प्लेयर्स की तुलना में सबसे ज्यादा है। इंग्लैंड के जो रुट ने अब तक 340 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 46 शतक और 104 अर्धशतक के साथ 18883 रन निकले हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ अब तक 330 इंटरनेशनल मुकाबले में 44 शतक और 79 अर्धशतक के साथ 16159 रन बनाए हैं। न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 351 मुकाबले में 44 शतक और 96 अर्धशतक के साथ 17847 दर्ज है।

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और करियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य