RR VS DC

RR VS DC : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में आज (28 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में सीजन का 9वां मुक़ाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. इस मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया.

मैदान पर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तरफ से गेंदबाज़ो ने शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ों को अपने हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया लेकिन राजस्थान रॉयल्स (RR) की पहली पारी के 8वें ओवर में टीम के गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बीच मैदान पर धमकी देते हुए नज़र आए.

Advertisment
Advertisment

कुलदीप यादव ने ऋषभ पंत को दी धमकी

राजस्थान रॉयल्स (RR) की बल्लेबाज़ी के दौरान जब कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) 8वां ओवर कराने आए तो उस समय राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर मैदान पर मौजूद थे लेकिन ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव की गेंद जोस बटलर के पैड पर टकराई. जिसके बाद कुलदीप यादव ने लेग बिफोर विकेट के लिए अंपायर से अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया लेकिन कुलदीप यादव अंपायर के द्वारा दिए गए निर्णय से संतुष्ट नहीं थे.

जिसके चलते उन्होंने फिर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से रिव्यु लेने की मांग की लेकिन ऋषभ रिव्यु नहीं लेना चाहते थे. जिसके चलते कुलदीप यादव ने जबरदस्ती ऋषभ पंत के हाथों से रिव्यु का अपील किया. अगर आप कुलदीप यादव और ऋषभ पंत के बीच हुई बहस का वीडियो देखना चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक पर सकते है.

जोस बटलर को आउट कर कुलदीप यादव ने दिया RR को बड़ा झटका

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में राजस्थान रॉयल्स के सामने सीजन में अपना दूसरा मुक़ाबला खेलने वाले कुलड़ी यादव ने मुक़ाबले के पहले ही ओवर में जोस बटलर को 11 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. जोस बटलर जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ को पवैलियन भेजने से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने राजस्थान रॉयल्स को काफी बड़ा झटका दिया है. 14 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन हो गया है.

Advertisment
Advertisment

मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स की पकड़ है मजबूत

टॉस में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की जीत होने के बाद से लेकर लेकर अब तक मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) से आगे ही नज़र आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ो ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जारी मुक़ाबले में कमाल की गेंदबाज़ी की है. जिसके चलते मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की पकड़ मजबूत नज़र आ रही है. अगर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के टीम पारी के अंतिम 6 ओवर में इस तरह की गेंदबाज़ी करती है दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 150 रनों तक के टारगेट को ही चेस करना होगा.

यह भी पढ़े : राहुल द्रविड़ से सीधा पंगा ले बैठे ऋषभ पंत, RR vs DC मैच की प्लेइंग 11 से हेड कोच के फेवरेट खिलाड़ी को फिर निकाला