Rohit Sharma

Rohit Sharma : मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रैंचाइज़ी आईपीएल 2024 के सीजन में कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में बेहद ही ख़राब खेल रही है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अब तक खेले तीनों ही मुक़ाबलों हार का सामना किया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट समर्थक मुंबई इंडियंस की फ्रैंचाइज़ी से टीम के कप्तानी पद में परिवर्तन की गुहार लगा रहे है.

इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के लिए अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान टीम को दो वर्ल्ड कप जितवाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने एक बड़ा ऐलान किया है. जिसके अनुसार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अगले मुक़ाबले से हार्दिक पांड्या की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही टीम के लिए कप्तानी करते हुए नज़र आ सकते है.

Advertisment
Advertisment

श्रीसंत ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज़ एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) ने मीडिया में हाल ही मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर जो बयान दिया है, उसमें उन्होंने कहा है कि

“जहां तक ​​मैं रोहित शर्मा को जानता हूं, वह इस आईपीएल सीजन में बिना किसी कप्तानी के बोझ के और खुलकर बल्लेबाजी करना चाहेंगे और ऑरेंज कैप कब्ज़े में लेना चाहेंगे. मुझे उम्मीद है कि उनका यह आईपीएल सीजन अच्छा रहे. उन्होंने बीते कुछ सालों में कई मौकों पर आगे से मुंबई इंडियंस का नेतृत्व किया है लेकिन मुझे यकीन है कि इस आईपीएल सीजन में रोहित शर्मा पीछे से मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करेंगे”

रोहित शर्मा के लिए काफी औसतन रही है इस सीजन की शुरुआत

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगभग 11 साल के बाद आईपीएल (IPL) क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज़ खेलते हुए दिखाई दे रहे है. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए अब तक खेले खेले 3 मुक़ाबलों में 23 की मामूली औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 69 रन बनाए है. इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाई स्कोर की बात करें तो उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीजन के पहले मुक़ाबले में 43 रनों की पारी खेली थी.

RR के खिलाफ हुए मुक़ाबले में रोहित शर्मा के नाम हुआ है यह अनचाहा रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुक़ाबले में गोल्डन डक हो गए थे. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जीरो के स्कोर पर आउट होने के बाद रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के साथ सबसे ज्यादा बार टी20 क्रिकेट में जीरो के स्कोर पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : यशस्वी-सिराज समेत इन 5 सीनियर खिलाड़ियों की टी20 वर्ल्ड कप से होगी छुट्टी, IPL से पहले माने जा रहे थे बड़े दावेदार