LSG vs CSK Match Highlights in hindi ipl 2024

LSG vs CSK Match Highlights: लखनऊ और चेन्नई के बीच इकाना में आईपीएल 2024 का 34 वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को लखनऊ ने 9 विकेट से अपने नाम किया।

बता दें कि इस मैच में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 176 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ ने 19 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। ऐसे में आइये एक नजर मैच की हाइलाइट्स पर डालते हैं।

Advertisment
Advertisment

LSG vs CSK Match Highlights, चेन्नई सुपर किंग्स-176-6 (20 ओवर)

1 से 6 ओवर, CSK 51-2

  • रहाणे ने चौके के साथ अपना खाता खोला
  • मोहसिन खान ने रचिन रवींद्र को गोल्डन डक पर बोल्ड किया
  • हेनरी के दूसरे ओवर में रहाणे और रुतुराज ने 13 रन बटोरे
  • यश ठाकुर ने सीएसके के कप्तान को 17 रन पर आउट किया
  • जडेजा को बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर भेजा गया
  • पॉवरप्ले में रहाणे ने 26 रन बनाए

12 से 16 ओवर, CSK 113-5

  • आज दुबे का दिन नहीं था। इसलिए वो स्टोइनिस का शिकार बने। उन्होंने 3 रन बनाए।
  • रिज़वी इम्पैक्ट सब के रूप में आए हैं
  • रिजवी कोई प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और क्रुणाल की गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हो गए
  • स्टोइनिस ने कसा हुआ ओवर फेंका
  • जडेजा और अली ने कुछ रन बनाये

17 से 20 ओवर, CSK 176-6

  • 17.5 ओवर में बिश्नोई ने मोईन अली को 30 रन पर आउट किया।
  • 17.6 ओवर में धोनी ने 1 रन लिया।
  • धोनी ने आज 28 रन की पारी खेली। इस दौरान 3 चौके-2 छक्के भी लगाए।
  • जडेजा 57 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

LSG vs CSK Match Highlights, लखनऊ सुपरजाइंट्स -180-2

1 से 6 ओवर, LSG 54-0

  • चाहर ने सधी हुई शुरुआत की
  • 2.5 ओवर में राहुल ने चाहर का पहला सिक्सर मारा
  • देशपांडे ने अपने दूसरे ओवर में 11 रन लुटाए
  • छठे ओवर में राहुल ने चाहर को एक चौका और एक छक्का लगाया

7 से 12 ओवर, LSG 110-0

  • जडेजा के एक ओवर राहुल-डी कॉक ने 9 रन बटोरे
  • पथिराना का शुरुआती परिचय काम नहीं आया क्योंकि उन्होंने 12 रन दे दिए
  • पथिराना ने 31 पर QdK से एक कठिन मौका गंवा दिया
  • मोईन एक कड़ा ओवर करने आए
  • एलएसजी के आगे बढ़ते ही जडेजा ने अपने तीसरे ओवर में 14 रन लुटाए

13 से 20 ओवर, LSG 180-2

  • 14.1 ओवर में डी कॉक का अर्धशतक पूरा हुआ।
  • 14.6 ओवर में डी कॉक 54 रन पर आउट हुए।
  • मुस्तफिजुर ने 17 वें ओवर में 15 रन लुटाए।
  • 17.1 ओवर में केएल राहुल 82 रन बनाकर आउट हुए।
  • 18.6 ओवर में नो बॉल पर पूरन ने चौका मारकर लखनऊ को जीत दिलाई।

ये भी पढें: VIDEO: LSG vs CSK मैच में हुई चीटिंग, तो एमएस धोनी पर ही भड़के केएल राहुल, अंपायर से भी की खूब बहस