kl-rahul-angry-on-ms-dhoni-when-umpire-given-wide-lsg-vs-csk-ipl-2024

MS Dhoni: एमएस धोनी जब क्रीज पर आ जाएं, तो अच्छे-अच्छे खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी भूल जाते हैं। LSG vs CSK मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इस मुकाबले में कुछ ऐसा हो गया जहाँ कप्तान केएल राहुल अपना आपा खो बैठे और उन्हें एमएस धोनी (MS Dhoni) पर भड़कते देखा गया। इसके बाद उन्होंने अंपायर से जाकर बहस भी की। इस पूरे वाकया का वीडियो भी समाने आया है। आइये समझते हैं, पूरा मामला।

MS Dhoni पर आया केएल राहुल को गुस्सा!

दरअसल, ये घटना 18.1 ओवर की है जब इसी गेंद पर एक नहीं बल्कि दो बार वाइड गेंद मोहसिन खान ने फेंकी। जब दूसरी गेंद वाइड यॉर्कर फेंकी गई, तो इसपर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर का कहना था कि यह लाइन के बाहर है और यह वाइड ही है। ऐसा लग रहा था कि ये कॉल 50-50 वाला था लेकिन ऑनफील्ड अंपायर ने गेंदबाज को संदेह का लाभ दिया।

Advertisment
Advertisment

रीप्ले में दिखा कि गेंद लाइन के ठीक बाहर थी और धोनी मिडिल स्टंप गार्ड ले रहे थे। बस यही चीज देखने के बाद केएल राहुल अपना आपा खो बैठे और उनके हाव भाव से ये साफ़ लगा कि वो धोनी पर भड़के हैं। इसके बाद वो अंपायर से भी इस बात को लेकर बहस करते दिखे। आप भी देखिये ये वीडियो और फैसला करिये कि कौन सही है और कौन गलत?

यहाँ देखें वीडियो:

MS Dhoni ने की धागाखोल बल्लेबाजी

गौरतलब है कि इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने धागाखोल बल्लेबाजी की। धोनी 18वेन ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए और आते ही लखनऊ के गेंदबाजों को अदब के साथ धोना शुरू किया। पूर्व कप्तान ने इस मैच में मात्र 9 गेंदों का सामना किया और 2 छक्के-3 चौके की मदद से नाबाद 28 रन की पारी खेली। अगर अंत में आकर धोनी ये आतिशी पारी नहीं खेलते, तो शायद चेन्नई का स्कोर 160 तक सिमट कर रह जाता।

Advertisment
Advertisment

अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं MS Dhoni

आपको बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) का ये आईपीएल में आखिरी साल है और इसके बाद वो शायद संन्यास ले लेंगे। धोनी ने अब तक खेले गए आईपीएल 2024 के मैच को खूब एन्जॉय किया है क्योंकि उनके ऊपर अब कप्तानी का भार नहीं है। ऐसे में वो खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब तक खेले गए 7 मैचों में धोनी ने 87 रन बनाए हैं और वो भी 255.88 की स्ट्राइक रेट के साथ। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अपने आखिरी सीजन में भी माही मार रहा है।

ये भी पढें: VIDEO: एमएस धोनी के साथ हुआ बड़ा स्कैम, इस खिलाड़ी ने लगाया 8.4 करोड़ का चूना, हर मैच में कटा रहा CSK की नाक