lsg-vs-mi-match-highlights-in-hindi-ipl-2024

LSG vs MI Match Highlights: लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इकाना में आईपीएल 2024 का 48 वां मुकाबला खेला गया। इस मैच को लखनऊ ने जीता। आज रोहित शर्मा का जन्मदिन था लेकिन केएल राहुल की टीम ने 4 विकेट से बाजी मार ली।

बता दें कि इस मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। इसके जवाब में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। वहीं, लखनऊ ने 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

Advertisment
Advertisment

LSG vs MI Match Highlights: मुंबई इंडियंस की पारी- 144/7

1 से 5 ओवर, MI-27-2

  • स्टोइनिस ने शांत स्वर में शुरुआत की
  • मोहसिन ने बर्थडे बॉय रोहित शर्मा को 4 रन पर आउट किया।
  • LSG की शानदार गेंदबाजी ने उन्हें SKY का विकेट दिलाया। सूर्या 10 रन बनाकर आउट हुए।

6 से 10 ओवर, MI 57-4

  • नवीन ने पहले तिलक और इसके अगली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या को आउट किया।
  • तिलक ने 7 रन जबकि हार्दिक खाता तक नहीं खोल सके।
  • मयंक की तेज गेंद वढेरा के हेलमेट पर लगी और फिजियो को मैदान पर आना पड़ा।
  • 8वें ओवर में नवीन ने सिर्फ 5 रन दिए।
  • बिश्नोई ने अच्छी शुरुआत की।

11 से 15 ओवर, MI 96-5

  • किशन स्टंपिंग अपील से बच गए
  • वढेरा स्टोइनिस के हाथों कैच आउट होते-होते बचे।
  • बिश्नोई ने किशन को 32 रन पर आउट किया।
  • वढेरा ने मयंक के ओवर में 16 रन बनाए। दो छक्के और एक चौका

16 से 20 ओवर, MI 144-7

  • 17.1 ओवर में मोहसिन खान ने वढेरा को 46 रन पर क्लीन बोल्ड किया।
  • 18.1 ओवर में नबी 1 रन बनाकर मयंक यादव का शिकार बने।
  • आखिरी ओवर में टिम डेविड ने 8 रन बनाए।

LSG vs MI Match Highlights: लखनऊ सुपरजाइंट्स की पारी-145/6

1 से 5 ओवर, LSG 46-1

  • तुषारा ने अर्शिन कुलकर्णी को आईपीएल डेब्यू में गोल्डन डक पर आउट किया।
  • तुषारा ने डाला एक और कड़ा ओवर
  • गेराल्ड कोएत्ज़ी ने अपने पहले ओवर में दो चौके दिए
  • स्टोइनिस ने तेज शुरुआत की
  • तुषारा ने तीसरा महंगा ओवर फेंका और राहुल ने उनकी कुटाई की।

6 से 10 ओवर, LSG 79-2

  • राहुल और स्टोइनिस के बीच 28 गेंदों पर अर्धशतकीय साझेदारी
  • हार्दिक ने अपने समकक्ष को हटा दिया, जो एमआई के लिए बहुत जरूरी था
  • चावला के दूसरे ओवर से बने 10 रन
  • स्टोइनिस अच्छे टच में दिख रहे हैं
  • 7.2 ओवर में हार्दिक ने केएल राहुल को 28 रन पर आउट किया

11 से 16 ओवर, LSG 116-4

  • आखिरी गेंद पर 4 रन ने कोएट्जी का ओवर खराब कर दिया
  • बुमराह ने कसा हुआ ओवर डाला
  • हुड्डा का विकेट हार्दिक ने लिया
  • स्टोइनिस के लिए 39 गेंदों में अर्धशतक
  • नबी के पहले ओवर में 13 रन और स्टोइनिस का विकेट

17 से 20 ओवर, LSG 142-6

  • 17.1 ओवर में टर्नर 5 रन पर आउट हुए।
  • 18.1 ओवर में बडोनी 6 के स्कोर पर रन आउट हुए।
  • 18.5 ओवर में पूरन ने चौका लगाया।
  • 19.2 ओवर में लखनऊ की जीत हुई।

यहाँ देखें दोनों टीमों का स्कोरकार्ड

मुंबई इंडियंस

lsg vs mi scorecard
Credit: cricbuzz

लखनऊ सुपरजाइंट्स

lsg
credit: cricbuzz

ये भी पढें: VIDEO: 37वें जन्मदिन पर भी खामोश रहा रोहित शर्मा का बल्ला, तो गुस्से से लाल हुईं पत्नी रितिका, रिएक्शन वायरल