lsg-vs-pbks-match-highlights-in-ipl-2024

LSG vs PBKS: आईपीएल 2024 (IPL 2024) 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच इकाना मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ 20 ओवर में 199 रन बनाने में सफल रही।

जबकि 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब 178 रन ही बना पाई और 21 रनों से मुकाबला हार गई। बता दें कि, इस मुकाबले में हमें बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी देखने को मिली। चलिए देखते हैं इस मैच का हाइलाइट्स।

Advertisment
Advertisment

LSG vs PBKS मैच हाइलाइट्स:

मैच हाइलाइट्स: 30 चौके-20 छक्के, टी20 मैच में बने कुल 377 रन, धवन की तूफानी पारी गई बेकार, आखिरी 5 ओवरों में पलटा मैच, इकाना में एकतरफा जीती लखनऊ 1

LSG की पारी का हाल (पहले 6 ओवर)

  • पहले ओवर में बने 5 रन।
  • डी कॉक ने रबाडा के ओवर में जड़े चौके और छक्के।
  • केएल राहुल 9 गेंद में 15 रन बनाकर हुए आउट।
  • पडिकल भी 9 रन बनाकर हुए आउट।
  • पहले 6 ओवर में बने 54/2 रन।

7 से 16 ओवर का हाल

  • हरप्रीत बरार ने अपने पहले ओवर में दिए मात्र 4 रन।
  • मार्कस स्टोइनिस 2 छक्के लगाकर हुए दीपक चाहर की गेंद पर आउट।
  • राहुल चाहर के तीसरे ओवर में बने 20 रन।
  • अर्शदीप सिंह ने किया डी कॉक को 54 रन पर आउट।
  • हरप्रीत बरार के ओवर में पूरन ने लगाया शानदार छक्का।
  • पूरन 21 गेंद पर 42 रन बनाकर हुए आउट।
  • रबाडा ने झटका बड़ा विकेट।
  • 16 ओवर में लखनऊ ने बनाए 157/5 रन।

17 से 20 ओवर का हाल

Advertisment
Advertisment
  • 17वें ओवर में बने 5 रन।
  • 18वें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने बनाए 20 रन।
  • आयुष बडोनी 10 बॉल में 8 रन बनाकर हुए आउट।
  • रवि बिश्नोई बिना खाता खोले हुए आउट।
  • 20वें ओवर में बने 8 रन।
  • क्रुणाल पांड्या ने खेली 22 गेंदों में 43 रनों की नाबाद पारी।
  • लखनऊ की पारी में लगे कुल 15 चौके और 10 छक्के।

पंजाब की पारी का हाल (1-6 ओवर)

  • पहले ओवर में बने 5 रन।
  • तीसरे ओवर में धवन ने लगाए 2 चौके और 1 छक्का।
  • मोहसिन खान के ओवर में धवन ने लगाया 2 चौके और 1 छक्का।
  • पहले 6 ओवर में पंजाब ने बनाए 61 रन।

7 से 16 ओवर

  • क्रुणाल पांड्या ने पहले ओवर में बने मात्र 4 रन।
  • शिखर धवन ने पूरा किया मात्र 30 गेंद में अपना अर्धशतक।
  • क्रुणाल पांड्या के ओवर में बेयरस्टो ने लगाया 2 छक्का।
  • धवन और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए जोड़े 102 रन।
  • बेयरस्टो ने बनाए 29 गेंद में 42 रन।
  • मयंक यादव ने किया प्रभसिमरन को आउट।
  • प्रभसिमरन ने बनाए 7 गेंद में 19 रन।
  • मयंक यादव ने किया जितेश शर्मा को 6 रन पर आउट।
  • डेब्यू मैच में मयंक यादव ने 4 ओवर में 27 रन देकर झटके 3 विकेट।
  • 16 ओवर में पंजाब ने बनाए 140/3 रन।

लखनऊ ने जीता मुकाबला

  • शिखर धवन ने बनाए 50 गेंद में 70 रन।
  • मोहसिन खान ने किया सैम कुर्रान को पहली ही गेंद पर आउट।
  • 17वें ओवर में बने मात्र 4 रन और पंजाब ने खोये 2 विकेट।
  • 18वें ओवर में बने मात्र 8 रन।
  • पंजाब की पारी में लगे कुल 15 चौके और 10 छक्के।
  • पंजाब को मिली 21 रनों से हार।
  • इस मुकाबले में दोनों पारियों को मिलकर 377 रन बने हैं।

Also Read: टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को भी मिलते मात्र 10 करोड़, लेकिन IPL में मेंटोर बनने के 25 करोड़ ले रहा ये दिग्गज