Mayank Yadav's coach who had trained Pakistani players betrayed the country for his wife

Mayank Yadav: आईपीएल 2024 में पिछले दिन एक खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। ये और कोई नहीं, बल्कि लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) हैं। बीते दिन पंजाब किंग्स के विरुद्ध मैच के दौरान इस 21 वर्षीय क्रिकेटर ने टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद (155.8 kmph) फेंकी। मयंक के अलावा उनके कोच की कहानी बेहद दिलचस्प है। पूर्व क्रिकेटर ने अपनी वाइफ के लिए अपना देश भी छोड़ दिया था। वो दिग्गज प्लेयर कौन हैं, आइए विस्तार से जानते हैं।

क्रिकेट जगत में सनसनी मचाने वाले Mayank Yadav

Mayank Yadav
Mayank Yadav

30 मार्च को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मैच नंबर-11 खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की भिड़ंत हुई थी। लखनऊ की टीम ने इस मैच को 21 रनों से मुकाबला जीत लिया था। उनकी ओर से युवा गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद फेंकने के अलावा, 4 ओवर में 8 गेंदे 150 या इससे अधिक किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली फेंकी। उनकी स्पीड की क्रिकेट जगत में हर कोई कोटी-कोटी प्रशंसा कर रहा है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के साथ काम कर चुके हैं उनके कोच

लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे में एक से बढ़कर एक युवा क्रिकेटर मौजूद हैं। पिछले मैच में उनके लिए मयंक यादव (Mayank Yadav) ने कमाल का प्रदर्शन किया। हालांकि उन्हें टीम में लाने का श्रेय टीम मैनेजमेंट व कोच को जाता है। इसके अलावा आपको बता दें कि वर्तमान में लखनऊ के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल पाकिस्तान टीम को सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें पिछले साल जून के महीने से नवंबर महीने तक पड़ोसी मुल्क की टीम को कोचिंग दी थी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

अपनी वाइफ के लिए देश से की गद्दारी

मयंक यादव (Mayank Yadav) को संवारने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) की निजी जिंदगी की कहानी बेहद दिलचस्प रही है। उनकी वाइफ ऑस्ट्रेलियाई मूल की हैं और पेश से स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं। वहीं साउथ अफ्रीका से आने वाले इस पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने शादी के बाद ऑस्ट्रेलिया में अपना घर बसा लिया। इसके अलावा बिग बैश लीग में वह लोकल प्लेयर के तौर पर शिरकत भी कर चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में भी 70 मुकाबले खेलकर 77 विकेट चटकाए हैं।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला सबसे खतरनाक गेंदबाज! टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम को रूला देगा खून के आंसू

Advertisment
Advertisment