MI vs RR 3 big changes in Mumbai Indians and 2 big changes in Rajasthan both teams are ready

MI vs RR: आईपीएल 2024 का रोमांच धीरे-धीरे और भी बढ़ता जा रहा है। अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सारे एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर रहे हैं। ऐसे में 22 अप्रैल को ऐसा ही एक धमाकेदार मुकाबले का दिन है। इस दिन मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के साथ होने वाला है। इस मैच को लेकर दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए हैं। आइए उनपर नजर डाल लेते हैं।

यहां पर खेला जाएगा MI vs RR महामुकाबला

MI vs RR
MI vs RR

सोमवार 22 अप्रैल को मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच की अगर बात करें तो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इसका आयोजन किया जाएगा। पिछली बार जब इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई, तब राजस्थान ने 6 विकेटों से मुंबई की टीम को शिकस्त दी थी। मुकाबले के दौरान ट्रेंट बोल्ट और रियान पराग का शो देखने को मिला था। बोल्ट ने बेहतरीन स्पेल डाला था जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। वहीं बैटिंग में पराग ने 39 गेंदों का सामना करके 54 रनों की पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

अंक तालिका में होगा ये अहम फेरबदल

मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) मैच के दौरान रोमांच का पारा चढ़ने वाला है। इस टूर्नामेंट में अब तक एक बार इनका सामना हो चुका है। तब मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था। देखना है इस बार जब इनकी मैदान पर टक्कर होती है, तो बाजी कौन सी टीम मारेगी। बता दें इस मैच नंबर-38 के बाद प्वॉइंट्स टेबल में कुछ जरूरी फेरबदल देखने को मिलने वाला है। जीत के साथ राजस्थान की टीम शीर्ष पर 14 अंकों के साथ बैठी होगी। दूसरी ओर मुंबई अगर यह मैच जीतती है, तो 8 अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल में ऊपर पहुंच जाएगी।

दोनों टीमों में हो सकता है ये बदलाव

राजस्थान के खिलाफ जब मुंबई इंडियंस खेलने उतरेगी, तो उनके प्लेइंग इलेवन में कुछ जरूरी बदलाव देखने को मिल सकता है। पिछले मैच में फ्लॉप रहने वाले रोमारियो शेफर्ड की जगह डेवाल्ड ब्रेविस, और श्रेयस गोपाल की जगह पियूष चावला को मौका मिल सकता है। दूसरी ओर राजस्थान की अगर बात करें तो यशस्वी जयसवाल की जगह तनुष कोटियान को मौका मिल सकता है। वहीं रविचंद्रन अश्विन की जगह संदीप शर्मा को खिलाया जा सकता है।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पियूष चावला, गेराल्ड कोएत्जे, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, डेवाल्ड ब्रेविस।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: तनुष कोटियान, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच गुजरात के इस खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, अपने समलैंगिक पार्टनर के साथ की सगाई, वायरल हुई तस्वीरें