Mitchell Starc's big betrayal to KKR, because of this he will no longer play IPL 2024

Mitchell Starc : आईपीएल 2024 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को अपने टीम स्क्वाड में 24.75 करोड़ की राशि देकर किया है. ऐसे में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम चाहेगी कि मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए शानदार प्रदर्शन करें और कोलकाता नाईट राइडर्स को उनका तीसरा आईपीएल (IPL) ख़िताब जितवाने में अहम भूमिका निभाए.

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) अपनी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को धोखा देकर आईपीएल 2024 में नहीं खेलने का फैसला कर सकते है.

Advertisment
Advertisment

मौजूदा समय में चोटिल है मिचेल स्टार्क

Mitchell Starc

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के द्वारा फरवरी महीने में होने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया है. मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए मौका न देते हुए यह वजह बताई गई है कि वो मौजूदा समय में चोटिल है.

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) कितने गंभीर रूप से चोटिल है इसके बारे में मीडिया में किसी भी तरह की जानकारी प्रदान नहीं की गई है. ऐसे में अगर मिचेल स्टार्क की चोट गंभीर होती है तो यह दिग्गज तेज गेंदबाज़ आईपीएल 2024 (IPL 2024) से अपना नाम वापिस लेने का फैसला कर सकता है.

मिचेल स्टार्क के आईपीएल 2024 में खेलने पर है बड़ा संदेह

IPL

Advertisment
Advertisment

अगर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) अपनी मौजूदा इंजरी से फिट भी हो जाते है तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 के सीजन शुरू होने से पहले फरवरी और मार्च के महीने में न्यूज़ीलैंड के दौरा पर जाना है. न्यूज़ीलैंड के दौरे की शुरुआत 21 फरवरी से होने वाली है और दौरे का अंत 24 मार्च को होगा।

ऐसे में यह माना जा रहा है कि मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में होने वाले पहले कुछ मुक़ाबलों को मिस कर सकते है. अगर ऐसा होता है तो यह कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए काफी बड़ा झटका हो सकता है लेकिन बीते दिनों मीडिया में यह रिपोर्ट्स भी निकलकर सामने आ रही है कि मिचेल स्टार्क टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को ध्यान में रखते हुए आईपीएल 2024 में भाग लेने के लिए भी मना कर सकते है.

यह भी पढ़ें-एक साथ 10 खिलाड़ियों का पहला विदेशी दौरा, ऋतुराज कप्तान, श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित