mohammad-aamir-named-those-3-players-who-should-be-the-new-captain-of-pakistan-in-different-formats

Mohammad Amir: भारत में खेला जा रहा वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंतिम चरण में हैं। नॉक आउट मुकाबले शुरू हो चुके हैं। टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की टीमों ने अंतिम चरण में अपनी जगह बनाई है। वहीं बाकी टीमों की बात की जाए तो इंग्लैंड और पाकिस्तान का प्रदर्शन उम्मीद से बेहद कमतर रहा है। पाकिस्तान और इंग्लैंड ने अपने देश के ही फैंस नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को काफी निराश किया है।

पाकिस्तान में खराब प्रदर्शन के बाद से ही टीम पर काफी सवाल उठने लगे हैं और मैनेजमेंट में बड़े स्तर ओर बदलाव की मांग भी उठ रही है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने तीनों फॉर्मेट में 3 अलग कप्तान बनाने की मांग करते हुए नाम भी सुझा दिए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Advertisment
Advertisment

शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की कप्तानी जा सकती है

Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 2 शानदार जीत के साथ की थी लेकिन बाद में टीम लय से भटक गई। टीम इसके बाद लगातार 4 मुकाबले हारी। पूरी टीम के किसी भी खिलाड़ी ने इस वर्ल्ड कप में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

खुद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) नभी बुरी तरह फ्लॉप रहे। टीम जहां उनकी बल्लेबाजी से तो उम्मीद थी ही लेकिन उनकी कप्तानी से भी इस वर्ल्ड कप में टीम को बहुत उम्मीद थी। लेकिन उन्होंने कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही मोर्चों पर निराश किया। टीम के खराब प्रदर्शन का सबसए बड़ा भागीदार उन्हें ही माना जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से खबरें आ रही हैं कि इस खराब प्रदर्शन के बाद उनसे कप्तानी भी छीनी जा सकती है।

इन 3 खिलाड़ियों को सौंपी जानी चाहिए कप्तानी

पाकिस्तान क्रिकेट में जहां शर्मनाक प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो जाने के बाद भूचाल आया है। तो इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक सुझाव दिया है। मोहम्मद आमिर (Mohammd Amir) ने पाकिस्तान टीम के टेस्ट,वनडे आउट T20 तीनों ही फॉर्मेट के तीन अलग कप्तान बनाने की सिफारिश की है ।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के एक निजी टीवी शो के दौरान पूर्व दिग्गज मोहम्मद आमिर एक सवाल के जवाब में बात करते हुए बताया कि उनके हिसाब से T20 फॉर्मेट में इमाद वसीम को पाकिस्तान का कप्तान होना चाहिए। तो वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने शान मसूद को कप्तानी सौंपने को कहा है। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को फिर से जिम्मेदारी सौंपने की सिफारिश की है।

Also Read: दिनेश कार्तिक ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 की बेस्ट प्लेइंग-XI, एक ही टीम के 5 खिलाड़ियों को दे दी जगह

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.