mohammad-kaif-gave-advice-to-pakistan-team-while-doing-live-commentary-ind-vs-pak-asia-cup-2023

मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif): आज यानी 10 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें पकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने काफी शुरुआत की कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।

मुकाबले में स्टार स्पोर्ट्स के कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा बने मोहम्मद कैफ ने पकिस्तान के गेंदबाजो के प्रति हमदर्दी जताते हुए भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने की तरकीब बताते हुए दिखे। आइए जानते हैं क्या कहा मोहम्मद कैफ ने।

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तानी टीम को दी सलाह

पाकिस्तान के हमदर्द बने मोहम्मद कैफ, विभीषण बन पड़ोसियों को जीतने के लिए दिया ये ख़ास मंत्र 1

भारत और पाकिस्तान के बीच कोलोंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे मुक़ाबले में टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी कर रही है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की दोनों इन मिलके 100 से ऊपर की साझेदारी की। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मुक़ाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

जब भारतीय बल्लेबाज रन बना रहे थे। उसी बीच कॉमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सजेशन देते हुए दिखे। जब रोहित और गिल शाहीन और अन्य गेंदबाजों को पीट रहे थे तब उन्होंने कहा कि “पाकिस्तानी टीम को अब हारिस राऊफ को गेंदबाजी पर लाना चाहिए। “

IND vs PAK: क्या है मैच का हाल

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलके 121 रनों की साझेदारी की।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा 56 रन बनाकर आउट हो गए इस तुरंत बाद ही अगले ओवर में शुभमन गिल भी चलते बने। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 24 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं। कोहली और केएल राहुल क्रीज पर अभी टिके हुए हैं।

Also Read: रोहित-द्रविड़ ने बना ली खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करने की गंदी आदत, इस खिलाड़ी को दूध से मक्खी की तरह निकाला बाहर

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.