MS Dhoni's friend insulted Rohit Sharma, raised demand to make Virat Kohli the captain

Rohit Sharma: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बेहद ख़राब प्रदर्शन किया है जिसके वजह से पहला टेस्ट मुकाबला केवल 3 दिन में ही खत्म हो गया. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला 1 पारी और 32 रनों से गंवा दिया.

जिसके बाद से अब हर कोई भारतीय टीम की आलोचना कर रहा है. वहीं हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और एमएस धोनी के दोस्त ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए है. उन्होंने फिर से कोहली को टेस्ट टीम इंडिया की कप्तानी देने की मांग भी उठाई है.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा की कप्तानी पर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने उठाए सवाल

MS Dhoni's friend insulted Rohit Sharma, raised demand to make Virat Kohli the captain

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के पहले पारी में केवल 8 रन बनाए तो वहीं दूसरे पारी में रोहित शर्मा 0 रन पर आउट हो गए. इतना ही नहीं पहले मुकाबले में उनकी कप्तानी भी औसतन रही जिसके बाद से सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए हैं. सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

“कोहली ने अपनी कप्तानी में 68 टेस्ट में 5 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं. जिसमें से 40 मुकाबलों में जीत दर्ज हुई है और केवल 17 मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने अच्छी कप्तानी की थी. ऐसे में विराट कोहली भारत के टेस्ट टीम के कप्तान क्यों नहीं हैं? कोहली रोहित शर्मा से ज्यादा अच्छे बल्लेबाज हैं. आखिर क्यों उनसे कमजोर बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई है?”

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने आगे कहा,

“रोहित शर्मा भले ही बड़े खिलाड़ी होंगे और उन्होंने काफी ज्यादा रन भी बनाए हैं लेकिन भारत के बाहर एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर उन्हें अभी खुद को साबित करना है. इसलिए हिटमैन वहां अभी क्यों हैं?”

कौन है सुब्रमण्यम बद्रीनाथ

अगर आप सुब्रमण्यम बद्रीनाथ को नहीं जानते हैं तो बता दें कि ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं. इन्होंने अपने करियर में भारत के लिए केवल 2 टेस्ट, 7 वनडे और 1 टी-20 मुकाबला खेला है. टेस्ट में उन्होंने 63 रन, वनडे में 79 रन और टी-20 में 43 रन की बनाए हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जायेंगे ये 15 खिलाड़ी, पंत-पुजारा और रहाणे की वापसी, 7 साल बाद हार्दिक को भी बुलावा

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki