Mumbai Indians Is set to release these 7 cricketers including rohit sharma arjun tendulkar

Mumbai Indians: आईपीएल 2024 को लेकर तमाम टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरे उत्साह के साथ शुरु कर दी हैं। प्रत्येक टीमों के खिलाड़ी कैंप लगाकर आगामी संस्करण का अभ्यास कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की अगर बात करें तो उन्हें इस सीजन नया कप्तान मिलने वाला है। दरअसल हार्दिक पांड्या अब इस टीम का नेतृत्त्व करने वाले हैं। इसी बीच खबरें ऐसी आ रही हैं कि ये फ्रेंचाइजी आगामी आईपीएल से पूर्व रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों को रिलीज करने जा रही है। आइए विस्तार से जानते हैं।

हार्दिक पांड्या के हाथों में रहेगी Mumbai Indians की कमान

Hardik Pandya
Hardik Pandya

पिछले साल सभी 10 टीमों के बीच आईपीएल 2024 को लेकर खिलाड़ियों ट्रेडिंग हुई। इस दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खेमे में उस समय खलबली मच गई, जब टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या को अपने खेमे में शामिल कर लिया। इसके लिए उन्होंने कैमरून ग्रीन को आरसीबी के हाथों बेच दिया। इतना ही नहीं हार्दिक के आते ही उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया। उनकी जगह इस 30 वर्षीय ऑलराउंडर के हाथों में कमान सौंप दी गई। खबरें ऐसी भी आई कि यह खिलाड़ी कप्तानी की शर्त पर ही आए थे।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बिना विदाई मैच खेले संन्यास ले रहे टीम इंडिया के ये 4 दिग्गज खिलाड़ी, रोहित को मानते करियर बर्बाद करने का जिम्मेदार

रोहित शर्मा समेत इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली। ऐसे में यह खिलाड़ी अगले सीजन में किसी और टीम में ट्रेड किए जा सकते हैं। इसके पीछ हिटमैन का फैसला छिपा होगा। वहीं उनके साथ अगले सीजन में कुछ और भी खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी की जा सकती है। इनमें युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर, लेग स्पिनर पियूष चावला, श्रेयस गोपाल, मोहम्मद नबी, जसप्रीत बुमराह, रोमारियो शेफर्ड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा।

दरअसल ये खिलाड़ी रोहित के करीबी माने जाते हैं। ऐसे में उनके लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में खेलना काफी कठिन रहने वाला है। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने रोहित के कप्तानी से हटाए जाने के टीम मैनेजमेंट के फैसले का खुलकर विरोध भी किया था। ऐसे में अगले संस्करण में यह टीम उन्हें अपने खेमे से बाहर निकाल सकती है।

आईपीएल 2024 में Mumbai Indians का स्क्वॉड

रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएट्जी, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, नमन धीर।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल ने बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें