CSK
CSK

CSK: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस मेगा इवेंट में सभी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। IPL 2024 में भाग लेने वाली सभी टीमों ने अपने शुरुआती मैच खेल लिए हैं और कई टीमों को जीत मिली है तो वहीं कई टीमों को हार का भी सामना करना पड़ा है।

आईपीएल कि सबसे सफलतम टीमों में से एक CSK ने भी अपने पहले मुकाबले में RCB को बुरी तरह से हराया था, इस मैच के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई थी। दरअसल बात यह है कि, CSK के एक गेंदबाज के लिए मैनेजमेंट ने अलग से नई जर्सी बनाई है और पहले ही मैच में इस खिलाड़ी ने नए जर्सी को पहना था।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने नहीं पहली ओरिजनल जर्सी

Mustafizur Rahman

CSK की टीम के तरफ से बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) खेल रहे हैं और पहले ही मैच में इन्होंने बेंगलरु के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। मुस्तफिजुर रहमान ने CSK कि ओरिजिनल जर्सी को पहनने से मना कर दिया था और जब इस बात कि जड़ तक पहुंचा गया तो पता चला कि, CSK एक लिकर ब्रांड को प्रमोट कर रही है और उस ब्रांड का लोगो CSK की जर्सी के शोल्डर पर था। चूंकि मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) इस्लाम धर्म से आते हैं और इस्लाम में शराब हराम है इसी वजह से उन्होंने उस जर्सी को पहनने से मना कर दिया था।

इसके पहले भी हो चुकी है ये घटनाएं

यह कोई पहला घटनाक्रम नहीं है जब खिलाड़ियों ने शराब कंपनियों की लोगो लगी जर्सियों को पहनने से मना कर दिया हो, इसके पहले भी पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाड़ी परवेज रसूल के लिए भी मैनेजमेंट ने नई जर्सी को बनाया था और उस जर्सी में किसी भी प्रकार का शराब का विज्ञापन नहीं था। अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला भी शराब के विज्ञापन वाली जर्सी को नहीं पहनते थे।

कुछ इस प्रकार हैं Mustafizur Rahman के आकड़े

अगर बात करें मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के आईपीएल में आकड़ों की तो इनका आकड़ा बहुत ही बेहतरीन रहा है और इन्होंने कई टीमों कि तरफ से आईपीएल में भाग लिया है। मुस्तफिजुर रहमान ने अपने आईपीएल में खेले गए 49 मैचों कि 49 पारियों में 7.92 की इकॉनमी रेट और 28.88 की औसत से 51 विकेट अपने नाम किया है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – दिनेश कार्तिक की अचानक चमकी किस्मत, अब टीम इंडिया के लिए खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...