Names of 10 players announced for T20 World Cup 2024, Siraj-Hardik also got place

T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलना है, जिसके लिए तमाम फैंस काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। साथ ही साथ फैंस को टी20 वर्ल्ड कप की टीम का भी काफी इंतज़ार है, जोकि अब पूरा होता दिख रहा है।

चूंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल 10 खिलाड़ियों का नाम सामने आ गया है, जिसमें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भी जगह दी गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और वह सभी 10 खिलाड़ी कौन हैं, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए इंडियन टीम में मौका मिलने जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 के लिए भारत के 10 खिलाड़ियों के नाम आए सामने

Names of 10 players announced for T20 World Cup 2024, Siraj-Hardik also got place

दरअसल, अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 जून से होने जा रहे हैं, जिसमें भारत की टीम क्या होगी यह सबसे बड़ा सवाल है। चूंकि बोर्ड द्वारा टीम को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

लेकिन इस समय कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के 10 खिलाड़ियों का नाम तय कर लिया है, जिनका टीम इंडिया में शामिल होना तय है और उन्हीं खिलाड़ियों में दो नाम सिराज और हार्दिक का भी है, जोकि अभी तक आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके हैं।

आईपीएल 2024 में सिराज और हार्दिक का प्रदर्शन

बता दें कि आईपीएल 2024 में मोहम्मद सिराज ने अब तक 6 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही चटकाए हैं और इस बीच उनकी इकोनॉमी 10.40 की रही है। वहीं हार्दिक पांड्या ने 5 मैचों में 4 विकेट लिए हैं, जिस बीच उनकी इकोनॉमी 11.00 की रही है। यही कारण है कि कई फैंस दोनों का नाम देख थोड़ा हैरान हो रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

हालांकि आधिकारिक टीम नहीं होने की वजह से अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। क्रिकबज के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का ऐलान 1 मई तक किया जा सकता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार इन 10 खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप खेलना हुआ तय

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए एमएस धोनी खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, रोहित शर्मा के बयान ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी