PAK vs NZ New Zealand lost by 9 runs in the last T20 pakistan levelled the series by 2-2

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड बीते दिन पांचवा टी20 मुकाबला खेलने उतरी। इस रोमांचक मैच को पाक टीम ने 9 रनों से जीत लिया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान (PAK vs NZ) ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम लक्ष्य हासिल करने से चूक गई। वह पूरा ओवर खेले बिना ही ऑलआउट हो गई। आइए विस्तार से मैच का हाल जानते हैं।

PAK vs NZ: पाकिस्तान की बल्लेबाजी का लेखा-जोखा

PAK vs NZ
PAK vs NZ

लाहौर के मैदान पर बीते 27 अप्रैल को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच आखिरी टी20 खेला जा रहा था। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी पाक टीम को पहला झटका 8 रन के स्कोर पर लगा। सैम अय्युब 1 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद खेलने उतरे उस्मान खान ने 24 गेंदों में 31 का योगदान दिया। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक छोड़ संभाले रखा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 44 गेंदों में 69 रन ठोके। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा।

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड को आखिरी मुकाबले में मिली शिकस्त

पाकिस्तान द्वारा पांचवे टी20 में मिले 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर टॉम ब्लंडेल 4 रन बनाकर आउट हो गए। टिम साइफर्ट ने 33 बॉल पर 52 रनों का योगदान दिया। कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने भी 23 रन बनाए। हालांकि इसके बीच लगातार विकेट गिरते चले गए। पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। कीवी टीम के 6 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। आखिर में यह टीम 19.2 ओवर में 169 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

पांच मैचों की सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। पहला मैच जो रावलपिंडी में खेला जाने वाला था, वह बारिश की वजह से धुल गया। इसी मैदान पर हुए दूसरे टी20 को पाकिस्तान ने 7 विकेटों से अपने नाम कर लिया। तीसरे टी20 में कीवी टीम ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेटों से रौंद डाला। न्यूजीलैंड ने चौथा टी20 मैच भी 4 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। हालांकि लाहौर में खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच को पाक ने 9 रनों से जीतकर सीरीज बराबरी पर समाप्त की।

 

यह भी पढ़ें: WWE Backlash 2024 का मैचकार्ड: Cody Rhodes के सामने होने वाली हैं सबसे मुश्किल चुनौती, भारत में कब, कहां और किस दिन तूफानी एक्शन का आनंद लेंगे?

Advertisment
Advertisment