New test captain announced amid Cape Town test, the board has now handed over the responsibility to this all-rounder

केपटाउन: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. जिसका पहला मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं इस सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के बीच भारत के पड़ोसी मुल्क श्रीलंका ने बहुत बड़ा फैसला लिया है. जी हां श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका की टेस्ट टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया है और आगे हम आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं.

ये खिलाड़ी बना श्रीलंका टेस्ट टीम का अगला कप्तान

हमारे देश भारत में ही नहीं बल्कि आस-पास के पड़ोसी देशों में भी क्रिकेट को काफी ज्यादा पंसद किया जाता है. पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में भी क्रिकेट को काफी ज्यादा पंसद किया जाता है. हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने धनंजय डिसिल्वा को टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया है.

Advertisment
Advertisment

धनंजय डिसिल्वा के कप्तान बनने के बाद से उनके फैंस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले को सही ठहरा रहे हैं. स्टार ऑलराउंडर धनंजय डिसिल्वा के कप्तान बनने के बाद से वो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चाओं में नज़र आ रहे हैं.

कुछ ऐसा है धनंजय डिसिल्वा का इंटरनेशनल करियर

धनंजय डिसिल्वा के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में टेस्ट के कुल 51 मुकाबले खेले हैं जिसके 91 पारियों में 39 की औसत से 3301 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 10 शतक और 13 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. वहीं 76 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 34 विकेट हासिल किया है.

वहीं वनडे में धनंजय डिसिल्वा में श्रीलंका के लिए 90 मुकाबले खेले हैं जिसके 82 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 25 की औसत से 1865 रन बनाए हैं जिसमें इनके नाम 10 अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. जिसके 75 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 44 विकेट हासिल किया है. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अब तक धनंजय डिसिल्वा 39 मुकाबले खेले हैं जिसके 38 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 731 रन बनाए हैं जिसमें इनके 3 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. वहीं 22 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट हासिल किया है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें-रिंकू से भी ख़तरनाक बल्लेबाज हैं उनके छोटे भाई जीतू सिंह, हर गेंद पर जड़ता छक्का, अब टीम इंडिया से बुलावा

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki