CPL
CPL

इन दिनों वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग खेली (CPL) जा रही है, इस लीग का हर एक मैच बेहद ही रोमांचक ढंग से समाप्त हो रहा है। अगर आसान शब्दों में CPL के इस रोमांच को व्यक्त करें तो इस लीग का हर एक मैच दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है।

हाल ही में CPL के अंदर खेला गया मैच भी फुल पैसा वसूल साबित हुआ है और इस मैच के अंदर केएल राहुल के बहुत ही करीबी खिलाड़ी ने आतिशी पारी खेली है। दरअसल बात यह है कि, बीते दिन CPL का 22 वां मैच ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और जमैका तालावाह के बीच ब्रायन लारा स्टेडियम त्रिनीनाद में खेला गया था और यह मैच बहुत ही रोमांचक ढंग से समाप्त हुआ है।

Advertisment
Advertisment

निकोलस पूरन ने खेली तूफ़ानी पारी

CricBuzz
CricBuzz

CPL का 22 वां मैच ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और जमैका तालावाह के बीच ब्रायन लारा स्टेडियम त्रिनीनाद में खेला गया है और इस मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाड़ी निकोलस पूरन ने बहुत ही विध्वंसक पारी खेली है। निकोलस पूरन की इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने बहुत ही आसानी के साथ जीत दर्ज की है।

इस मैच में निकोलस पूरन उस वक्त बल्लेबाजी के लिए मैच में आए जब उनकी टीम नाजुक स्थिति में फंसी थी, इस मैच में निकोलस पूरन ने 35 गेदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रनों की शानदार पारी खेली है।

जानिए मैच का हाल

CPL 2024 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और जमैका तालावाह के बीच ब्रायन लारा स्टेडियम त्रिनीनाद के बीच खेले गए मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जमैका तालावाह की टीम ने निर्धारित 20 ओवेरों में लड़खड़ाते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम की शुरुआत ठीक नहीं थी, लेकिन उसके बाद से आगामी बल्लेबाजों ने मोर्चे को संभाला और अपनी टीम को जीत दिलाई। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने इस टोटल को महज 17.2 में ही हासिल कर लिया।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है निकोलस पूरन का टी 20 रिकॉर्ड

निकोलस पूरन मौजूदा समय में टी 20 के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं, पूरन ने टी 20 क्रिकेट में बहुत से कीर्तिमान अपने नाम किये हैं। निकोलस पूरन ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 289 मैचों की 266 पारियों में 25.71 की औसत से 5812 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 2 शतकीय और 32 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – कोहली की कप्तानी में था सबसे बड़ा मैच विनर, लेकिन रोहित शर्मा ने अपनी जगह बचाने की चक्कर में बर्बाद कर दिया इस बल्लेबाज का करियर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...