Not getting a chance in Team India Jaydev Unadkat left the country will play for this NATION

Team India: भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना हर कोई देखता है। हालांकि करोड़ों की जनसंख्या वाले इस देश में बहुत कम ऐसे होते हैं, जो टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल पाते हैं। इनमें से भी कुछ प्लेयर्स टीम में अपनी जगह पक्की कर पाने में सफल होते हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी निरंतर अंदर-बाहर होते रहते हैं। ऐसे ही एक प्लेयर जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) हैं, जिन्हें भारत के लिए खेलने के बहुत कम मौके मिले। अब यह खिलाड़ी मौके की तलाश में किसी और देश का रुख करने जा रहे हैं।

पिछले एक साल से नहीं मिला Team India में मौका

Jaydev Unadkat
Jaydev Unadkat

टीम इंडिया (Team India) में कितने ऐसे क्रिकेटर हुए हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, मगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना प्रभाव छोड़ पाने में विफल रहे। जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) का भी नाम उस सूची में शामिल है। करीब 14 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को भारतीय टीम में ज्यादा अवसर नहीं मिले। दरअसल उनके प्रदर्शन में अनिरंतरता के चलते सेलेक्टर्स उनके स्थान पर किसी और खिलाड़ी और तवज्जो देते आए हैं। उनादकट पिछले एक साल से भारतीय टीम से बाहर हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 17 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया उड़ान भरेगी टीम इंडिया

अब इस देश में जाकर खेलेंगे क्रिकेट

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला वेस्टइंडीज के विरुद्ध 2023 में खेला था। तब से लेकर अब तक वह टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं। वहीं अब उन्होंने किसी और देश के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला किया। दरअसल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस ग्रीष्मकालीन काउंटी चैम्पियनशिप सीज़न के अंतिम पांच मैचों में ससेक्स के लिए खेलने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। पिछले साल इस खिलाड़ी ने ससेक्स के लिए डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने 6 विकेट चटकाए थे।

कुछ ऐसा रहा है उनका अब तक का क्रिकेट करियर

टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण करने वाले जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को बड़े मंच पर अधिक अवसर नहीं मिले। उनके क्रिकेटर करियर पर नजर डालें तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारत की ओर से 4 टेस्ट, 8 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेले हैं। इनमें क्रमश: उन्होंने 3, 9 और 14 विकेट चटकाए हैं। हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहद जबरदस्त रहा है। 114 प्रथम श्रेणी मुकाबले में उनादकट ने 23.34 की बेहतरीन औसत के साथ 403 विकेट चटकाए हैं।

आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मिले करोड़ों रुपये

पिछले साल दिसंबर में आईपीएल 2024 को लेकर मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इस दौरान जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.60 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। उनका बेस प्राइस 50 लाख था। ऐसे में यह खिलाड़ी फायदे में रहे थे। पिछले साल वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। हालांकि वह अभ्यास के दौरान चोटिल होकर, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने RCB को चैंपियन बनाकर विराट कोहली को दी टेंशन, अब IPL 2024 में होगा करो और मरो का मुकाबला