not Rishabh Pant this wicketkeeper will play T20 World Cup 2024 Confirmed in IPL 2024

IPL 2024: क्रिकेट का रोमांच इस समय अपने चरम पर है। दरअसल भारत में विश्व की सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत हो चुकी है। 22 मार्च को इसका आगाज हुआ। तब से लेकर अब तक कुल 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट के बाद एक और बड़ा टूर्नामेंट खेला जाएगा। हम बात आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की कर रहे हैं। लंबे समय से टीम इंडिया को एक विकेटकीपर की तलाश थी। उनकी खोज पूरी हो चुकी है। ऋषभ पंत नहीं, बल्कि कोई और धाकड़ क्रिकेटर स्क्वॉड का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

ऋषभ पंत नहीं होंगे टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा

Rishabh Pant IPL 2024
Rishabh Pant IPL 2024

लंबे समय से टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी को लेकर फैंस को एक काफी इंतजार करना पड़ा। दरअसल साल 2022 के आखिर में वह भयानक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे। इसके बाद वह 453 दिनों तक क्रिकेट से दूर रहे थे। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उनकी ग्रैंड वापसी हुई। बता दें कि वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं। आगामी विश्व कप में उनके खेलने पर अभी भी सवालिया निशान खड़ा है। दरअसल बड़ी वजह के चलते टीम इंडिया में उनकी जगह नहीं बनेगी।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 में अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ऊपर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सबकी निगाहें थी कि वह अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे। हालांकि पहले दो मुकाबलों में अपना प्रभाव छोड़ पाने में वह असफल रहे। पहले मैच में जहां बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 13 गेंदों में 18 रन बनाए, वहीं दूसरे मुकाबले में पंत ने 26 गेंदों में 28 रनों की बेहद धीमी पारी खेली। इसके अलावा उनकी विकेटकीपिंग की बात करें तो युवा खिलाड़ी ने कैच और स्टंप के कई मौके गंवाए। बीसीसीआई सेक्रेटरी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनके सेलेक्शन का आधार ही यही रखा था।

इस विकेटकीपर को मिलेगा टीम में मौका

टीम इंडिया के सामने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती होगी। साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम के ऊपर सालों बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का भार होगा। इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम के स्क्वॉड की अगर बात करें तो उन्हें एक विकेटकीपर बैटर की तलाश थी। उनकी यह तलाश संजू सैमसन पर आकर खत्म हो गई। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में इस खिलाड़ी ने अब तक खेले गए दो मुकाबलों में कुल 97 रन ठोके हैं। इसके अलावा विकेट के पीछे भी काफी अच्छा कार्य किया है। ऐसे में उन्हें मौका मिल सकता है।

भारत इस दिन खेलेगा अपना पहला मैच

1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में इसका आयोजन किया जाएगा। पहली बार इसमें 20 टीमें शिरकत करने वाली हैं। प्रत्येक टीम को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया ग्रप ए में मौजूद है। इसमें उनके अलावा आयरलैंड, यूएसए और कनाडा शामिल है। भारतीय टीम का पहला मैच आयरलैंड के विरुद्ध 5 जून को होगा।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: मुंबई की हार के बाद सचिन तेंदुलकर ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला, ड्रेसिंग रूम में दिया ऐसा गुरू मंत्र, जोश में आए हार्दिक-रोहित