Not Starc or Cummins but this Indian bowler deserves to take 20-25 crores, but gets very little money

भारतीय क्रिकेट टीम: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) और मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। दोनों ही गेंदबाजों को आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के दौरान काफी मोटी कीमत में खरीदा गया है।

लेकिन दोनों में से कोई भी इतनी कीमत के लायक नहीं है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 20-25 करोड़ रुपये लेने का असली हकदार है।

Advertisment
Advertisment

यह गेंदबाज है 25 करोड रुपये का असली हकदार

Not Starc or Cummins but this Indian bowler deserves to take 20-25 crores, but gets very little money

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सबसे घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं, जोकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हैं। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक मात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने बीते कई सीजन से लगातार आईपीएल में काफी विकेट चटकाए हैं और अपनी टीम को अनगिनत मैचों में जीत दिलाई है। लेकिन इसके बावजूद उनकी आईपीएल सैलरी केवल 12 करोड रुपये है।

जसप्रीत बुमराह का आईपीएल करियर

बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू किया था और तभी से वह लगातार मुंबई का हिस्सा हैं। मुंबई के लिए उन्होंने अब तक कुल 121 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 148 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 10 रन देकर 5 विकेट रहा है, जोकि उन्होंने आईपीएल 2022 सीजन में दर्ज किया था।

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं और अपने काबिलियत का प्रमाण दे दिया है। जबकि आईपीएल इतिहास के दो सबसे महंगे गेंदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क का अपने पहले मुकाबले में बेहद खराब हाल रहा है।

Advertisment
Advertisment

कमिंस और स्टार्क का हालिया प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के प्रदर्शन के बारे में जानने से पहले दोनों खिलाड़ियों की सैलरी के बारे में जान लीजिए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। वहीं पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है।

मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2024 के अपने पहले मुकाबले में चार ओवर की गेंदबाजी में 53 रन दिए हैं। मगर एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके हैं। वहीं पैट कमिंस ने अपने पहले मुकाबले में चार ओवर की गेंदबाजी में 32 रन खर्चे हैं। हालांकि वह एक विकेट लेने में सफल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बुमराह और रोहित को मुंह तक नहीं लगा रहे हार्दिक पांड्या, दोनों को एकसाथ इग्नोर करने का वीडियो वायरल