Now Team India will not miss Virat Kohli, captain Rohit Sharma has found a strong replacement for number 4.

टीम इंडिया (Team India) विराट कोहली के बगैर भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच खेल रही है। विराट कोहली (Virat Kohli) के नहीं  होने से टीम की बैटिंग लाइनअप कमजोर नजर आ रही थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) की चपलता की वजह से भारत बहुत बड़ी परेशानी से उबर गया।

टेस्ट मैच में चार नंबर पर बल्लेबाजी करना सबसे मुश्किल काम होता है ऐसे में विराट के नहीं रहने पर टीम मुश्किल में फंसी थी, लेकिन रोहित शर्मा ने चार नंबर पर विराट कोहली का रिप्लेसमेंट ढूंढ निकाला है। कौन है वह खिलाड़ी जिसने पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली की कमी नहीं खलने दी।

Advertisment
Advertisment

राहुल बने विराट का अच्छा रिप्लेसमेंट

अब टीम इंडिया को नहीं खलेगी विराट कोहली की कमी, कप्तान रोहित शर्मा ने खोज निकाला नंबर-4 का तगड़ा रिप्लेसमेंट 1

निजी कारणों का हवाला देकर शुरू के दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापस लेने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) के स्थान पर कप्तान रोहित शर्मा ने लोकेश राहुल  (KL Rahul) को चार नंबर पर बल्लेबाजी  करने का मौका दिया। केएल राहुल (KL Rahul) ने मिले इस मौके को दोनों हाथों से लपकते हुए शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संकट से निकाला। पहले गिल के साथ छोटी सी पारी फिर अय्यर के साथ शानदार साझेदारी करते हुए टींम को संम्मानजनक स्थिति में ला दिया है।

विराट से पहले सचिन तेंदुलकर लंबे समय तक नंबर चार पर बल्लेबाजी  टेस्ट मैच में करते थे। सचिन के बाद विराट कोहली ने इस चार नंबर पोजिशन को अपना बना लिया। अब राहुल ने इस पोजिशवन पर खेलते हुए अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है।

टीम इंडिया के लिए संकट मोचन बने राहुल

टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच राहुल द्रविड एक वक्त फंसे हुए मैच में टीम इंडिया केल लिए संकट मोचन बन जाते थे और टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबार देते थे। अब वही काम केएल राहुल टीम इंडिया के लिए कर कर रहे हैं। टीम उन्हें अपने जरूरत के हिसाब  इस्तेमाल करती हैा जिस भी पोजिशन पर राहुल को बल्लेबाजी के लिए कहा जाता है वह करके देते हैं।

Advertisment
Advertisment

कभी उनसे ओपन कभी मीडिल ऑर्डर और कभी फिनिशर की भूमिका में नजर आते हैं। यहां तक राहुल टीम इंडिया के लिए विकेट कीपिंग की भूमिका में भी फिट बैठते हैं।

कैसा है राहुल का टेस्ट मैच में प्रदर्शन ?

टीम इंंडिया (Team India) के बल्लेबाज केएल राहुल का टेस्ट मैच में प्रदर्शन  शानदार रहा है। राहुले ने 50 मैच की 89 इनिंग में 2820 रन बना चुके हैं। उनका उच्चतम स्कोर 199 का रहा है। अबतक राहुल ने अपने टेस्ट करियर में 8 शतक औऱ 14 अर्धशतक लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ेंःप्लेइंग इलेवन में सिर्फ अगरकर की सिफारिश पर खेल रहा ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित अब 15 में भी रखने को तैयार नहीं