Overnight Mohammad Rizwan left Virat Kohli behind, became number 1 in this matter

Mohammad Rizwan: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बिजी हैं और एक के बाद एक मैचों में उनके बल्ले का दम देखने को मिल रहा है, जिससे उनके सभी फैंस काफी खुश हैं।

लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच अचानक पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी बड़ा कारनामा कर दिया है और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने किस रिकॉर्ड में और किस तरह से किंग कोहली को पीछे छोड़ा है।

Advertisment
Advertisment

Mohammad Rizwan ने छोड़ा विराट कोहली को पीछे

Overnight Mohammad Rizwan left Virat Kohli behind, became number 1 in this matter

दरअसल, विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2024 में अपने बल्ले का दम दिखा रहे हैं और उन्होंने अब तक 7 मैचों में 361 रन बनाए हैं, जिस वजह से हर जगह सिर्फ उन्हीं की चर्चा चल रही है। लेकिन अचानक बीती रात (20 अप्रैल) पाकिस्तान टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ नाबाद 45 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। यह इतिहास कुछ और नहीं बल्कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने का है, जिस मामले में उन्होंने किंग कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।

सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने मोहम्मद रिजवान

बता दें कि इस समय पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिस सीरीज के दूसरे मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने 34 गेंद में 45 रनों की नाबाद पारी खेली है और अपनी इस पारी के साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।

मालूम हो कि रिजवान से पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से विराट कोहली और बाबर आजम के नाम था, जिन्होंने 81 पारियों में यह कारनामा किया था। मगर अब मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने महज 79 पारियों में ही यह रिकॉर्ड कायम कर लिया है।

Advertisment
Advertisment

T20I क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट

मोहम्मद रिजवान – 79 पारियां
विराट कोहली- 81
बाबर आजम – 81
एरॉन फिंच – 98
मार्टिन गप्टिल – 101

मोहम्मद रिजवान का टी20 इंटरनेशनल करियर

पाकिस्तान टीम के 31 वर्षीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 92 टी20आई मुकाबले खेले हैं, जिसकी 79 पारियों में उनके बल्ले से 49.60 की औसत और 127.62 की स्ट्राइक रेट से 3026 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 26 अर्धशतकों के साथ एक शतक भी जड़ा है।

यह भी पढ़ें: ‘अगले मैच में हम बता…’ हार के बाद भी आत्मविश्वास से भरपूर दिखे पंत, इस खास खिलाड़ी की तारीफ में कही ये बड़ी बात