pak-vs-ban-match-report-in-hindi-pakistan-vs-bangladesh-scorecard-world-cup-2023

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (PAK vs BAN): वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. जिसमें बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया था. बांग्लादेश ने इस मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 204 रन बनाए थे. जिसको पाकिस्तान की टीम ने काफी आसानी से चेज कर वर्ल्ड कप 2023 में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है. पाकिस्तान को ये जीत कुल 4 मुकाबलों में लगातार हारने के बाद मिली है. आज के इस लेख में हम आपको पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के 31वें मैच की पूरी रिपोर्ट बताने वाले हैं.

बांग्लादेश ने की ख़राब शुरुआत

वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 45.1 ओवर में अपने 10 विकेट गंवाकर केवल 204 रन बनाए थे. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी ख़राब शुरुआत की थी.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश ने अपना पहला विकेट तमजीद हसन के रूप में पहले ही ओवर के 5वीं गेंद पर गंवा दिया था. इसके बाद बांग्लादेश ने अपना दूसरा विकेट नजमुल हसन शान्तो के रूप में तीसरे ओवर में ही गंवा दिया था और इसके बाद से इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को संभलने का मौका नहीं मिला और विकेट गिरते चले गए.  इस मुकाबले में बांग्लादेश के तरफ से महमूदुल्लाह ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 56 रन बनाए थे. इसके अलावा बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने 45 रन, कप्तान शाकिब अल हसन ने 43 रन और मेहदी हसन ने 25 रन की पारी खेली थी.

बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने की. दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए तो वहीं हारिस राउफ ने2 विकेट हासिल किए. इसके अलावा इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत की दर्ज

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने काफी अच्छी शुरुआती की और 7 विकेट से इस मुकाबले में जीत हासिल कर लिया. पाकिस्तान ने अपने पहले विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की. पाकिस्तान के तरफ से सबसे शानदार बल्लेबाजी आज ओपनर बल्लेबाज फखर जमान ने की है. उन्होंने आज के इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 74 गेंदों का सामना किया था जिसमें 7 छक्के और 3 चौके की मदद से 81 रन की पारी खेली.

इसके अलावा अब्दुल्ला शफीक ने बांग्लादेश के खिलाफ 69 गेंदों का सामना किया था जिसमें 2 छक्के और 9 चौके की मदद से 68 रन की पारी खेली. कप्तान बाबर आजम आज भी फ्लॉप रहे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों का सामना किया था और 9 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया. वहीं रिजवान ने नाबाद 26 रन और इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 17 रन बनाकर पाकिस्तान को इस मुकाबले में 7 विकेट से जीत दिला दी.

Advertisment
Advertisment

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी मेहदी हसन ने किया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 9 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 60 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया.

यहा देखें स्कोरकार्ड-

बांग्लादेश-

pak-vs-ban-match-report-in-hindi-pakistan-vs-bangladesh-scorecard-world-cup-2023

पाकिस्तान-

pak-vs-ban-match-report-in-hindi-pakistan-vs-bangladesh-scorecard-world-cup-2023

यह भी पढ़ें-VIDEO: लाइव मैच के दौरान बाबर आजम ने खोया आपा, हारिस राउफ से की हाथापाई, नोचे उनके बाल

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki