भारत
भारत

इन दिनों भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए आई हुई है और इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज 1-1 की बरबरी पर खड़ी हुई है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान में 15 फरवरी से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मुकाबले में जीत दर्ज कर दोनों ही टीमें सीरीज में बढ़त बढ़ाने के इरादे के साथ मैदान में उतरेंगी।

लेकिन इस मुकाबले से पहले राजकोट के एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा वाकया हुआ जिसके बारे में कोई भी क्रिकेट प्रेमी सोच नहीं सकता है और इस घटना ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को अंदर से झकझोर कर रख दिया है।

Advertisment
Advertisment

राजकोट एयरपोर्ट पर इस खिलाड़ी के साथ हुई पूछताछ

रेहान अहमद
रेहान अहमद

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि, इंग्लैंड के साथ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान में खेला जाएगा और इसी वजह से भारतीय टीम को पहले ही राजकोट पहुँच चुकी थी लेकिन इंग्लैंड की टीम 13 फरवरी को राजकोट पहुंची।

एयरपोर्ट से चेक आउट के दौरान पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश खिलाड़ी रेहान अहमद के साथ पुलिस ने वीजा से जुड़ी हुई पूंछताच की है। लेकिन बाद में पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें बाहर जाने की परमिशन दे दी है।

सिंगल एंट्री वीजा लेकर भारत आए थे रेहान अहमद

पाकिस्तानी मूल के स्पिनर रेहान अहमद भारत में सिंगल एंट्री वीजा लेकर आए थे और इसी वजह से चेकिंग के दौरान उन्हें जाने नहीं दिया गया था। लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मामले को प्राथमिकता के साथ संज्ञान में लेते हुए वीजा के दिक्कत क्लीयर कर दिया और बाद में 2 घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद रेहान अहमद को जाने की इजाजत दे दी गई थी।

इसके पहले भी इंग्लिश ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को वीजा को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से वो पहले मैच में टीम के साथ जुड़ने में असमर्थ थे। हालांकि कुछ लोगों की मानें तो इन दोनों खिलाड़ियों को सिर्फ इस वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा है क्योंकि ये मूलतः पाकिस्तानी हैं।

Advertisment
Advertisment

भारतीय सरजमीं पर कारगर साबित हो रहे हैं रेहान अहमद

अगर बात करें इंग्लिश लेग स्पिनर रेहान अहमद के इस दौरे में अभी तक किए गए प्रदर्शन की तो दोनों ही मैचों में इन्होंने एक ऑलराउंडर की तरह खेल दिखाया है। ये न सिर्फ गेंदबाज के तौर पर टीम को ब्रेक थ्रू दिला रहे हैं बल्कि बल्ले से भी अपनी उपयोगिता साबित कर रहे हैं।

रेहान ने इस दौरे पर खेली गई 4 पारियों में क्रमशः  13, 28, 6 और 23 रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने 4 पारियों में क्रमशः 2/105, 0/33, 3/65 और 3/88 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – राजकोट टेस्ट से पहले रोहित शर्मा के लिए आई बुरी खबर, मैच विनर खिलाड़ी हुआ टीम इंडिया से बाहर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...