Pakistan players will now leave cricket and join the army, PCB chairman issues strange order

PCB : पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में किए गए अपने ख़राब प्रदर्शन के बाद बदलाव के दौर से गुज़र रही है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) की जगह बोर्ड ने टीम के कप्तान के तौर पर टेस्ट फॉर्मेट शान मसूद और टी20 फॉर्मेट में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को जिम्मेदारी प्रदान की है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नए चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा फरमान जारी किया है जो सुनने में काफी अजीबोगरीब है.

पाकिस्तानी क्रिकेट समर्थक को नए चेयरमैन के द्वारा दिए गए फरमान के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है वो सोशल मीडिया पर यहीं कहते हुए नज़र आ रहे है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान को छोड़कर आर्मी में भर्ती होने के लिए अपनी तैयारी करेंगे.

Advertisment
Advertisment

PCB चेयरमैन ने जारी किया नया फरमान

PCB

पकिस्तान क्रिकेट टीम के नए चेयरमैन मोहसिन नक़वी (Mohsin Khan) जी ने हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया में क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए फरमान जारी करते हुए कहा है कि

PSL के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी सेना के साथ ट्रेनिंग करेंगे, बड़े छक्के लगाने के लिए उन्हें अपनी फिटनेस सुधारने की जरूरत है.

जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के इस संस्करण के खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से पहले मिलने वाले खाली समय में पाकिस्तानी आर्मी के कैंप में फिटनेस ट्रेनिंग करते हुए नज़र आएंगे.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फिटनेस लेवल से नाखुश है चेयरमैन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चेयरमैन मोहसिन नक़वी (Mohsin Naqvi) ने हाल ही में मीडिया में दिए गए बयान में इस बात की तरफ इशारा किया है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस लेवल बेहद ही ख़राब है. जिसके चलते पाकिस्तान सुपर लीग में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी लंबे-लंबे छक्के मारने में असमर्थ है.

इसी के चलते चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के समाप्त होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उनके फिटनेस लेवल में सुधार करने लिए पाकिस्तानी आर्मी ट्रेन करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें: जिम्बाव्बे को फिसड्डी टीम समझकर चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया, पृथ्वी शॉ कप्तान, तो 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन रहा है ख़राब

PCB

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने के बाद बोर्ड के द्वारा कई बड़े बदलाव किए गए लेकिन उन बड़े बदलावों के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हुए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा वहीं दूसरी तरफ जनवरी के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए 5 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज में भी पाकिस्तान टीम को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था.

इसे भी पढ़ें – पांचवे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, सिराज-पाटीदार की हुई छुट्टी, बुमराह के साथ इस युवा को किया शामिल