Pakistani batsman single-handedly wins Mumbai Indians 10th trophy

Nita Ambani: पूरी दुनिया में फ्रेंचाइजी क्रिकेट की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. आईपीएल के तर्ज पर कई देशों में अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला जा रहा है. हालांकि, ज्यादातर देशों में की फ्रेंचाइजी क्रिकेट में आईपीएल की फ्रेंचाइजियां हिस्सा लेती रहती है. UAE में बीते 17 फरवरी को इंटरनेशनल लीग टी-20 (International League T20) का फाइनल मुकाबला खेला गया था जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत हासिल कर लिया.

बता दें कि ILT20 का फाइनल मुकाबले जीतने के साथ-साथ मुंबई इंडियंस ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपनी 10वीं ट्रॉफी हासिल कर ली है. फ्रेंचाइजी क्रिकेट की मुंबई इंडियंस को 10वीं ट्रॉफी दिलाने में एक पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बड़ी भुमिका निभाई है.

Advertisment
Advertisment

मुहम्मद वसीम ने फाइनल में खेली 43 रन की पारी

Pakistani batsman single-handedly wins Mumbai Indians 10th trophy

मुहम्मद वसीम पाकिस्तान मुल के खिलाड़ी हैं. इंटरनेशनल लीग टी-20 (International League T20) का फाइनल मुकाबला बीते 17 फरवरी को एमआई अमीरात और दुबई कैपिटल्स के बीच खेला गया था.

जिसमें एमआई अमीरात की तरफ से खेलते हुए मुहम्मद वसीम ने 43 रन की शानदार पारी खेली थी. मुहम्मद वसीम ने दुबई कैपिटल्स के खिलाफ 24 गेंदों में 43 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे. उनकी इस शानदार पारी की वजह से एमआई को एक अच्छी शुरुआत मिली और उसके बाद से कुसल परेरा ने 38 रन, आंद्रे फ्लेचर ने 53 और निकोलस पूरन ने 57 रन की शानदार पारी खेली. एमआई अमीरात ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे.

एमआई अमीरात के द्वारा दिए गए 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई दुबई कैपिटल्स की टीम ने ख़राब शुरुआत की और इस मुकाबले को 45 रनों से गंवा दिया. 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर दुबई कैपिटल्स की टीम केवल 163 रन ही बना सकी.

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियंस ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में हासिल किए 10 ट्रॉफी

बता दें कि अब पूरी दुनिया में फ्रेंचाइजी क्रिकेट को काफी ज्यादा पंसद किया जा रहा है और मुंबई इंडियंस फ्रेंचाईजी क्रिकेट में सबसे सफल फ्रेंचाइजी बनकर ऊभर रही है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अब तक 5 ट्रॉफी हासिल किए हैं. इसके अलावा वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) में 1, चैंपियंस लीग में 2, मेजर लीग क्रिकेट में 1 और अब इंटरनेशनल लीग टी-20 (International League T20) में भी 1 ट्रॉफी हासिल कर लिया है. इस हिसाब से फ्रेंचाइजी क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के पास कुल 10 ट्रॉफी हो गई है.

इंडियन प्रीमियर लीग-5 ट्रॉफी
वूमेन प्रीमियर लीग-1 ट्रॉफी
चैंपियंस लीग-2 ट्रॉफी
मेजर लीग क्रिकेट-1 ट्रॉफी
इंटरनेशनल लीग टी-20-1 ट्रॉफी

यह भी पढ़ें-WATCH: ‘अपना वो लगेगा…’, विराट कोहली की भविष्यवाणी हुई सच, सच में अश्लील बातें करते हैं रोहित शर्मा

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki