Punjab team accused of match fixing during IPL these 2 players exposed arrested

IPL: तमाम क्रिकेट फैंस इस समय भारत में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग का लुत्फ उठाने में व्यस्त हैं। अब तक आईपीएल (IPL) के 17वें संस्करण में कुल 38 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सारे ही मैच एक से बढ़कर एक सांसे रोक देने वाले रहे हैं। अंक तालिका की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 अंक लेकर शीर्ष पर मौजूद है। हालांकि दुनिया की सबसे बड़ी लीग के दौरान एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। दरअसल पंजाब की टीम के ऊपर फिक्सिंग करने के आरोप लगे हैं। क्या है पूरा मामला, आइए विस्तार से जानते हैं।

IPL के दौरान हुई मैच फिक्सिंग

IPL
IPL

उधर तमाम क्रिकेट फैंस आईपीएल 2024 (IPL) देखने में लगे हुए थे, इधर मैच फिक्सिंग की खबर ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। इस खबर के फैलते ही खलबली मच गई है। हालांकि ये फिक्सिंग से जुड़ी खबर लीजेंड क्रिकेट लीग 2024 से आई है। इस लीग के दौरान मैच फिक्सिंग हुई। बता दें कि श्रीलंका में इसका आयोजन किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट में भाग लेने वाली एक टीम का मैनेजर ही इस पूरे प्रकरण में शामिल था। मामले के खुलासे के बाद हर तरफ हलचल का माहौल है।

Advertisment
Advertisment

ये दो क्रिकेटर थे फिक्सिंग में शामिल

श्रीलंका के पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड क्रिकेट लीग 2024 का आयोजन किया गया था। इसका उद्धेश्य दर्शकों का मनोरंजन करने मात्रा था। हालांकि इसकी आड़ में मैच फिक्सिंग जैसे घिनौने कार्य को अंजाम दिया गया। मामले का पता चलने पर यह पाया गया है कि इसमें दो दिग्गज क्रिकेटर संलिप्त थे। इसमें श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट उपुल थरंगा और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर नील ब्रूम शामिल हैं। ये जानकारी श्रीलंका के अटॉर्नी जनरल ने अदालत में दी है। ये दोनों अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

इन दो टीमों से जुड़े हुए थे ये खिलाड़ी

लीजेंड क्रिकेट लीग 2024 में मैच फिक्सिंग जैसे घिनौनी हरकत करने वाले नील ब्रूम और उपुल थरंगा इस लीग में अलग-अलग टीमों का हिस्सा थे। नील पंजाब रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। वहीं पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी थरंगा कैंडी सैंप आर्मी का प्रतनिधित्व कर रहे थे। मैनेजर योनी पटेल पर ही ये आरोप है कि इन दोनों को फिक्सिंग जैसे घिनौने काम में शामिल किया व उनसे ये गंदा काम करवाया। देखना है कोर्ट इसपर क्या फैसला सुनाती है।

 

यह भी पढ़ें: ‘हमें पता था कि….’ मुंबई इंडियंस को एकतरफा अंदाज में हराकर हवा में उड़े संजू सैमसन, बयान में दिखा ओवर कॉन्फिडेंस

Advertisment
Advertisment