Rahul Dravid

Rahul Dravid: टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इस समय अपने परिवार के साथ टीम इंडिया से दूर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे है लेकिन राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे इस समय क्रिकेट फील्ड पर अपने पापा के अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं.

राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) इस समय क्रिकेट फील्ड पर अंग्रेजी गेंदबाज़ो की धज्जियां उड़ाते हुए नज़र आ रहे है. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे ने महज 1 घंटे बल्लेबाज़ी करते हुए अपने बल्ले से इतने रन ठोक दिए है, जिसके चलते क्रिकेट समर्थकों को उनके अंदर उनके पिताजी राहुल द्रविड़ की झलक दिखाई दे रही है.

Advertisment
Advertisment

लंकाशायर के खिलाफ समित द्रविड़ ने करी कमाल की गेंदबाज़ी

Rahul Dravid

भारत में घरेलू क्रिकेट का सीजन समाप्त हो गया है. ऐसे में सभी भारतीय खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल (IPL) में अपनी-अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे है लेकिन दूसरी तरफ जो भारतीय खिलाड़ी आईपीएल क्रिकेट में नहीं खेल रहे है वो अपने खेल में सुधार करने के लिए अलग-अलग तरह की डिविशनल क्रिकेट खेल रहे है.

कुछ इसी तरह मौजूदा समय में इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशायर सीसीसी के खिलाफ खेलने का काशायर भारत का दौरा कर रही है. अपने भारत के दौरे पर लंकाशायर की टीम को कर्नाटका स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के खिलाफ खेलने का मौका मिल रहा है. लंकाशायर के खिलाफ हुए इस मुक़ाबले में राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) ने 63 मिनट बल्लेबाज़ी करते हुए 45 गेंदों पर 25 रन बनाए है. इन 25 रनों की पारी खेलते हुए समित द्रविड़ ने मैदान पर कुछ ऐसे शॉट्स लगाए. जिसको देखकर कई भारतीय क्रिकेट समर्थक उनके बल्लेबाज़ी के स्टाइल को उनके पिताजी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के जैसा ही मान रहे है.

कूच बेहार ट्रॉफी में भी कर्नाटका के लिए खेली थी मैच विनिंग पारी

अंडर 19 लेवल पर होने वाले कूच बिहार ट्रॉफी में कर्नाटका और जम्मू कश्मीर के खिलाफ हुए मुक़ाबले में समित द्रविड़ (Samit Dravid) ने 159 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली थी. समित द्रविड़ (Samit Dravid) ने इस पारी में जम्मू कश्मीर के गेंदबाज़ो को मैदान के चारो तरफ शॉट लगाते हुए अपनी पारी में 13 चौके और 1 छक्का लगाया था. इस तरह कर्नाटक की टीम ने जम्मू कश्मीर को इस मुक़ाबले में एक पारी और 130 रनों से मात दी थी.

Advertisment
Advertisment

आने वाले समय में मिल सकता है रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका

राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) अगर इन डिविशनल लेवल पर होने वाले मुक़ाबलों में कमाल का प्रदर्शन कर पाने में सफल रहते है तो उन्हें आने वाले समय में अपनी घरेलू टीम कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) समेत विजय हज़ारे ट्रॉफी और सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिल सकता है लेकिन उससे पहले उन्हें कर्नाटका में होने वाले ऐज ग्रुप क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना होगा.

इंडियन क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ों में होती है राहुल द्रविड़ की गिनती

Rahul Dravid

समित द्रविड़ (Samit Dravid) के पिताजी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 164 टेस्ट, 344 वनडे और 1 टी20 मुक़ाबला खेला है. इन 164 टेस्ट मैच में राहुल द्रविड़ के बल्ले से 13288 रन, वनडे क्रिकेट में 10889 रन बनाए है वहीं टी20 फॉर्मेट में खेले 1 मुक़ाबले में 31 रन बनाए है. इंटरनेशनल लेवल पर राहुल द्रविड़ के नाम 48 शतक है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद कई क्रिकेट समर्थक राहुल द्रविड़ को ही टीम इंडिया (Team India) के महान बल्लेबाज़ों में से एक मानते है.

इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा के पक्के दोस्त हैं ये 4 खिलाड़ी, हार्दिक के कप्तान बनने के बावजूद दे रहे हिटमैन का साथ