T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : भारतीय खिलाड़ी मौजूदा समय में अपनी-अपनी आईपीएल (IPL) फ्रैंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन उन सभी भारतीय खिलाड़ियों के मन में जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में अपनी जगह कायम करना एक प्रमुख लक्ष्य है. जिसके चलते यह सभी भारतीय खिलाड़ी अपनी- अपनी फ्रेंचाइजी के लिए होने वाले आईपीएल मुकाबले में मैच विनिंग प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे हैं.

अजीत अगरकर की अगुवाई में सिलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड का चयन कर सकती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि सिलेक्शन कमेटी 27 या 28 अप्रैल तक टीम स्क्वाड का ऐलान कर सकती है. इसी बीच मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी निकलकर सामने आ रही है जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन (Ishan Kishan) की टीम टीम में कमबैक करने के साथ-साथ मोहित शर्मा समेत टी नटराजन जैसे गेंदबाज़ो को टीम में मौका देने की बात भी कहीं जा रही है.

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल और ईशान की हो सकती है टीम में वापसी

T20 World Cup 2024

टीम इंडिया (Team India) ने टी20 फॉर्मेट में जब अपनी आखिरी सीरीज खेली थी तब टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जितेश शर्मा और संजू सैमसन का नाम शामिल था लेकिन बीते कुछ दिनों में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिलेक्शन कमेटी विकेटकीपर बल्लेबाजों के तौर पर वर्ल्ड कप स्क्वाड में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल और मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में कमबैक करने का मौका प्रदान कर सकती है.

तेज गेंदबाज़ो के तौर पर हो सकती है मोहित और नटराजन की वापसी

टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के तेज गेंदबाजों की बात करें तो मौजूदा समय में केवल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम ही सामने आता है. ऐसे में सिलेक्शन कमेटी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाजों को एक बार फिर टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका प्रदान कर सकती है. जिसमें विशेषकर अजीत अगरकर गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से टी नटराजन को भारतीय टीम के लिए कई सालों बाद खेलने का मौका दे सकती है.

वर्ल्ड कप 2024 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहित शर्मा, टी नटराजन और आवेश खान

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : मोहसिन खान-जितेश शर्मा को मौका, टी20 वर्ल्ड कप के लिए कमजोर टीम इंडिया का ऐलान, सिराज को भी दी गई जगह