Mohsin Khan-Jitesh Sharma get a chance, weak Team India announced for T20 World Cup, Siraj also given place

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपनी जगह बनाने के लिए इस समय सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में काफी अच्छा प्रदर्शन करके की कोशिश रहे हैं। मगर उनमें से ज्यादतर अभी तक कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सके हैं।

लेकिन इसी बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत की टीम सामने आ गई है, जोकि देखने में काफी कमजोर दिखाई दे रही है। चूंकि उसमें कई फ्लॉप खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। उस टीम में मोहसिन खान (Mohsin Khan), जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के साथ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को भी मौका दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर उस टीम में इन तीनों के अलावा कौन-कौन शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान!

Mohsin Khan-Jitesh Sharma get a chance, weak Team India announced for T20 World Cup, Siraj also given place

दरअसल, 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए हम जिस टीम की बात कर रहे हैं वो बीसीसीआई (BCCI) द्वारा नहीं बल्कि पूर्व भारतीय ऑल राउंडर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) द्वारा की गई है और उन्होंने अपनी टीम में कई हैरान करने वाले नाम शामिल किए हैं। इरफ़ान ने अपनी टीम में आईपीएल 2024 के कई फ्लॉप खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिसके चलते फैंस कह रहे हैं कि अगर ऐसी टीम चुनी गई तो वह सबसे कमजोर टीम होगी।

इरफान पठान ने किया टीम का ऐलान

बता दें कि इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए जिस टीम का ऐलान किया है। उस टीम में उन्होंने मोहसिन खान, जितेश शर्मा और मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया गया है, जोकि आईपीएल 2024 में काफी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन जितेश के बल्ले से अब तक सिर्फ 128 रन निकले हैं। वहीं मोहसिन और सिराज ने क्रमश: 6 और 5 विकेट लिए हैं।

हालांकि आधिकारिक टीम नहीं होने की वजह से फैंस इस टीम को कुछ ख़ास तवज्जो नहीं दे रहे हैं। मगर उन्हें फिर भी टीम को लेकर लगातार चिंता लगी हुई है कि आखिर कैसी टीम का ऐलान किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान 1 मई के आस-पास कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

इरफान पठान द्वारा चुनी गई भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जितेश शर्मा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह या मोहसिन खान।

यह भी पढ़ें: WWE Raw: चेड गेबल के बुरे बर्ताव और नई वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन मिलने के बाद ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब