Rahul-Siraj get a chance, Dubey-Chahal out, 16-member Team India declared for T20 World Cup

Team India: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर सभी फैंस काफी उत्साहित हैं। चूंकि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम भले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल नहीं जीत सकी थी। मगर वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी।

लेकिन फैंस का यह सपना एक बार फिर अधूरा रह सकता है। चूंकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व भारतीय स्टार ने जिस 16 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया गया है, उसका ट्रॉफी जीतना असंभव है।

Advertisment
Advertisment

एक बार फिर Team India हार सकती है टी20 वर्ल्ड कप

Rahul-Siraj get a chance, Dubey-Chahal out, 16-member Team India declared for T20 World Cup

दरअसल, अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होने वाला है, जिसको लेकर टीम इंडिया (Team India) के तमाम फैंस काफी उत्सुक हैं। फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम इतिहास रच देगी। हालांकि ऐसा होना मुश्किल लग रहा है। चूंकि अभी तक बोर्ड ने टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं किया है।

मगर इस कड़ी में इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और केएल राहुल (KL Rahul) जैसे आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों को मौका दिया है। वहीं फॉर्म में चल रहे शिवम दुबे (Shivam Dube) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) उनकी लिस्ट से बाहर हैं।

इरफान पठान ने किया अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान

बता दें कि बीते कुछ दिनों से वर्ल्ड क्रिकेट के कई खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर रहे हैं, जिस कड़ी में पूर्व स्टार ऑल राउंडर इरफ़ान पठान ने भी अपनी 16 सदस्यीय टीम के बारे में बता दिया है। उन्होंने अपनी टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया है, जोकि आईपीएल 2024 में आग लगा रहे हैं। मगर उनकी टीम में शिवम दुबे और युजवेंद्र चहल शामिल नहीं हैं, जिन्होंने इस सीजन काफी प्रभावित किया है। इस सीजन दुबे ने 6 मैचों में 242 रन बनाए हैं। जबकि चहल ने 6 मैचों में 11 विकेट लिए हैं।

Advertisment
Advertisment

उनकी टीम से सबसे हैरान करने वाला नाम केएल राहुल और मोहम्मद सिराज का है, जोकि पूरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं। अब तक राहुल ने 6 मैचों में 138.77 की मामूली स्ट्राइक रेट से मात्र 204 रन बनाए हैं। इसके विपरीत सिराज ने 6 मैच में सिर्फ 4 विकेट लिए हैं। यानी कुल मिलाकर कहा जाए तो जिस तरह की टीम इरफान ने चुनी है उससे तो भारत कभी नहीं जीत सकेगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इरफान पठान द्वारा चुनी गई 16 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, जितेश शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह या मोहसिन खान।

यह भी पढ़ें: मानसिक थकान की वजह से ग्लेन मैक्सवेल ने छोड़ा IPL 2024, अब ये खूंखार बल्लेबाज RCB में करेगा रिप्लेस