Ravichandran Ashwin made a big prediction, due to this India will again lose the T20 World 2024 title

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 जून से होने जा रहा है, जिसके लिए तमाम टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। उन टीमों में एक नाम भारतीय क्रिकेट टीम का भी है, जोकि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईपीएल 2024 (IPL2 2024) खेलने वाली हैं। लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी भारत का ट्रॉफी जीत पाना मुश्किल लग रहा है।

इसको लेकर टीम इंडिया (Team India) के स्टार स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी चिंता जताई है। उन्होंने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतना मुश्किल बताया है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया

Ravichandran Ashwin made a big prediction, due to this India will again lose the T20 World 2024 title

दरअसल, टी20 वर्ल्ड 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन 1 जून से होने जा रहा है, जहां टीम इंडिया को अपना पहला मैच आयरलैंड के साथ 5 जून को खेलना है। इस मुकाबले को लेकर सभी क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड की तैयारियों के तहत भारत ने हाल ही में इंग्लैंड और अफगानिस्तान टीम के साथ सीरीज खेली थी।

सभी भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया 10 सालों के लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार अब ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी। लेकिन आर अश्विन (R Ashwin) ने कुछ ऐसी बात कह दी है, जिससे फैंस की चिंता बढ़ गई है।

आर अश्विन ने बढ़ाई फैंस की चिंता

बता दें कि टी20 वर्ल्ड 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर आर अश्विन ने हाल ही में काफी बड़ी बात कह दी है, जिससे मालूम पड़ रहा है कि टीम इंडिया एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकेगी। अश्विन ने बताया है कि आईपीएल और आईसीसी टूर्नामेंट्स में काफी कम दिनों का गेप होने की वजह से भारत को हार मिलती है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल और आईसीसी टूर्नामेंट्स में कम गेप होने की वजह से मिलती है भारत को हार

मालूम हो कि टीम इंडिया ने साल 2013 में आखिरी बार कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत ने साल 2013 में चैंपियन ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था। उसके बाद से भारत ने कई बार फाइनल और सेमीफाइनल का सफर तय किया है, मगर ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। इस दौरान कई बार आईसीसी टूर्नामेंट्स का आयोजन सीधे आईपीएल के बाद हुआ है। जिस वजह से भारत को हार मिली है।

चूंकि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक साथ ट्रेनिंग करने के लिए काफी कम समय मिलता है। इस बार भी आईपीएल और टी20 वर्ल्ड 2024 (T20 World Cup 2024) में काफी कम दिनों का समय है।

इस दिन शुरू होगा आईपीएल 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने वाला है, वहीं इसका फाइनल 26 मार्च को हो सकता है। चुनावों की वजह से अभी तक आगामी सीजन का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। वहीं टी20 वर्ल्ड 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 जून से होने जा रहा है। ऐसे में दोनों टूर्नामेंट के बीच गिनती के 5 दिनों का गेप है। ऐसे में देखना होगा कि क्या इस बार फिर भारत को मुँह की खानी पड़ेगी या फिर टीम इंडिया चैंपियन बनने में कामयाब रहेगी।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली सहित रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मांगे ये 15 खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल