Ravindra Jadeja dropped from T20 World Cup, out of the scheme of things overnight, now this all-rounder will go to West Indies

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हाल ही में हुए एकदिवसीय वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलते दिखाई दिए थे। लेकिन अब अचानक उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम में चुना जाना मुश्किल हो गया है।

खबरों की मानें तो उनकी जगह एक अन्य ऑल राउंडर भारतीय टीम का हिस्सा बनकर वेस्टइंडीज रवाना हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता काटता दिखाई दे रहा है।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम से बाहर जा सकते हैं Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja dropped from T20 World Cup, out of the scheme of things overnight, now this all-rounder will go to West Indies

दरअसल, 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आईपीएल 2024 के प्रदर्शन के आधार पर किए जाने की बात कही जा रही है, जिसके अनुसार रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का टीम से बाहर जाना तय दिखाई दे रहा है। चूंकि इस सीजन अभी तक उन्होंने बतौर बल्लेबाज या गेंदबाज कुछ ख़ास नहीं किया है।

खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर जा सकते हैं रविंद्र जडेजा

बता दें कि इन दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लगातार खराब प्रदर्शन करने की वजह से आगामी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका मिल सकता है। मालूम हो कि इस सीजन अब तक रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 7 मैचों में सिर्फ 4 विकेट लिए हैं। वहीं उनके बल्ले से सिर्फ 141 रन निकले हैं। इस वजह से जडेजा बाहर हो सकते हैं।

अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका

रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई अक्षर पटेल को रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह मौका दे सकती है, जिन्होंने इस सीजन अब तक 6.82 की इकोनॉमी से रन देते हुए 6 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 57 रन भी निकले हैं। साथ ही वह अंतिम ओवरों में मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं, जिस वजह से उन्हें प्राथमिकता दी जा सकती है।

Advertisment
Advertisment

हालांकि जब तक आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कहना मुश्किल है। खबरों के अनुसार 1 मई तक टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ‘वहीं लगाएगा अब धोनी जैसा विनिंग सिक्स…’ सुरेश रैना की बड़ी भविष्यवाणी, ये बल्लेबाज छक्का लगाकर भारत को जीताएगा वर्ल्ड कप