ravindra-jadeja-left-from-t20-world-cup-team-this-powerful-spin-all-rounder-will-replace-him

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja): 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रही है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जाना है।

जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आईपीएल 2024 (IPL 2024) खेला जा रहा है और आईपीएल के ध्यान में रखकर ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनी जानी है। वहीं, अब टी20 वर्ल्ड कप से ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह एक घातक ऑलराउंडर खिलाड़ी उन्हें रिप्लेस कर सकता है।

Advertisment
Advertisment

Ravindra Jadeja को किया जा सकता है टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

रवींद्र जडेजा की टी20 वर्ल्ड कप टीम से छुट्टी, ये धाकड़ स्पिन ऑलराउंडर करेगा रिप्लेस 1

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को जगह मिलनी मुश्किल लग रही है। क्योंकि, टी20 फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जबकि आईपीएल 2024 में भी रविंद्र जडेजा अबतक चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेलते हुए खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

अबतक सीएसके की तरफ से जडेजा ने 8 मैचों 157 रन ही बना पाए हैं। जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी महज 131 का रहा है। वहीं, इसके अलावा जडेजा ने 8 मैचों में मात्र 4 विकेट लिए हैं। जिसके चलते जडेजा को टीम इंडिया से बाहर करने के लिए चयनकर्ता सोच सकते हैं।

यह ऑलराउंडर बना सकता है अपनी जगह

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में रविंद्र जडेजा की जगह युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) को मिल सकती है। क्योंकि, आईपीएल 2024 में अक्षर पटेल का अबतक बेहद ही शानदार प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते पटेल को जडेजा की जगह टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेलते हुए अक्षर पटेल अबतक 9 मैचों में 123 रन बनाए हैं। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 132 का रहा है। पटेल के नाम 9 मैचों में 7 विकेट हैं और उनकी इकॉनमी भी इस दौरान मात्र 7.06 की रही है। जिसके चलते पटेल को वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में मौका दिया जा सकता है।

अक्षर पटेल का रहा गुजरात के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन

आईपीएल 2024 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने 4 रनों से जीत हासिल की। बता दें कि, दिल्ली की जीत में ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल का शानदार योगदान रहा था। क्योंकि, अक्षर पटेल ने पहले बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया और 43 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। जबकि इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट झटके।

Also Read: DC vs GT: भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने वालों ने दिल्ली को दिलाई शानदार जीत, कोटला में ये 3 खिलाड़ी बने हीरो