DC vs GT 3 players who made Delhi win today will now play T20 World Cup 2024

DC vs GT: दिल्ली और गुजरात के बीच आईपीएल 2024 का रोमांचक मैच कोटला में खेला गया जहाँ पंत की टीम मात्र 4 रन से विजयी बनी। ये मैच काफी रोमांचक था क्योंकि विजेता का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ। वहीं, दिल्ली की टीम ये मैच जीत तो गई लेकिन इस टीम के 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आगामी टी20 वर्ल्ड कप का ट्रेलर इसी मैच में दिखा दिया है। विश्व कप के लिए टीम चुनी जाएगी, तो ये तीनों जरूर रहेंगे। आइये जानते हैं, इन 3 खिलाड़ियों के बारे में।

DC vs GT: ये 3 खिलाड़ी रहे मैच विनर

1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होनी है लेकिन आईपीएल 2024 ही वो जरिया है, जिसकी मदद से खिलाड़ी अपनी जगह इस टूर्नामेंट में बना सकते हैं। 28 या 29 अप्रैल को टीम की घोषणा होनी है और उससे पहले दिल्ली के 3 खिलाड़ियों ने गुजरात के खिलाफ आतंक मचाकर अपनी दावेदारी को और ज्यादा मजबूत कर दिया है। ऐसे में आइये जानते हैं, कौन है वो 3 खिलाड़ी जो दिल्ली की जीत के हीरो रहें और उन्हें वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत

DC vs GT के मुकाबले में दिल्ली को मैच जिताने में अहम भूमिका ऋषभ पंत ने निभाई। कप्तान खुद अपनी टीम के लिए मैच विनर रहे और प्लेयर ऑफ़ द मैच बने। एक्ससीडेंट से वापसी करने वाले पंत ने इस मुकाबले में 43 गेंदों में 8 छक्के-5 चौके की मदद से 88 रन की पारी खेली। वहीं, पंत अब तक इस सीजन 9 मैचों में 342 रन बना चुके हैं। ऐसे में दिल्ली के कप्तान का ये प्रदर्शन उन्हें वर्ल्ड कप का टिकट जरूर दिलाएगा।

अक्षर पटेल

DC vs GT के मुकाबले में दिल्ली को मैच जिताने में अक्षर पटेल का भी अहम योगदान रहा। द्रविड़ इस खिलाड़ी पर जरूर नजर बनाए हुए होंगे क्योंकि जडेजा के दिन कुछ खास अच्छे नहीं चल रहे हैं। आज अक्षर ने 43 गेंदों में 4 छक्के-5 चौके की मदद से 66 रन बनाए। साथ ही 1 विकेट भी चटकाया। पटेल टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर अब पहली पसंद हो सकते हैं।

कुलदीप यादव

DC vs GT के मुकाबले में दिल्ली को मैच जिताने तीसरा योगदान कुलदीप यादव ने दिया। आज कुलदीप ने अहम मौकों पर विकेट निकालकर वर्ल्ड कप का ट्रेलर दिखा दिया और चयनकर्ताओं को ये संदेश दिया कि आप मुझे इग्नोर नहीं कर सकते हैं। इस गेंदबाज ने आज 4 ओवर में 29 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए। कुलदीप ने तेवतिया और साहा का विकेट चटकाया।

ये भी पढें: ‘इसपर मुझे बात नहीं करनी’, शर्मनाक हार के बाद इस सवाल पर झल्ला गए शुभमन गिल, इन 3 खिलाड़ियों को दी आखिरी चेतावनी

Advertisment
Advertisment