Reconciliation was reached with Hardik, but he is not ready to talk to veteran Rohit Sharma, VIDEO of step-motherly behavior goes viral

Rohit Sharma: इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खिलाड़ियों और टीमों के प्रदर्शन से ज्यादा चर्चा मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बारे में हो रही है। चूंकि सीजन के शुरू होने से पहले ही उन्होंने अपने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटा दिया था और उनकी जगह यह जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी थी। इसके बाद से ही दोनों के बीच विवाद की खबरें आने लगी थीं। लेकिन दोनों के बीच कोई विवाद देखने नहीं मिल रहा है।

मगर अभी भी टीम के सबसे अहम सदस्य और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में मनमोटाव की खबरें आ रही हैं और इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि अभी भी हिटमैन के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma और हार्दिक पांड्या के बीच खत्म हुआ विवाद!

Reconciliation was reached with Hardik, but he is not ready to talk to veteran Rohit Sharma, VIDEO of step-motherly behavior goes viral

दरअसल, जब से मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था तब से दावा किया जा रहा था कि दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया है। लेकिन अब दोनों के बीच विवाद जैसी कोई बात नहीं दिखाई दे रही है और दोनों एक-दूसरे का लगातार साथ दे रहे हैं, जिसे देख तमात फैंस काफी खुश हैं। मगर मुंबई के हेड कोच मार्च बाउचर (Mark Boucher) को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह अभी भी रोहित के खिलाफ ही हैं।

रोहित के खिलाफ हैं मार्क बाउचर!

बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाए जाने में सबसे बड़ा हाथ मार्क बाउचर का ही थी और अभी भी इस बात को लेकर दावा किया जा रहा है कि दोनों में विवाद है। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि मार्क बाउचर रोहित से नजरे चुरा रहे हैं। चूंकि बीते मैच रोहित ने टीम को काफी तेज शुरुआत दिलाई थी और उसी के वजह से टीम को अपना पहला मुकाबला जीतने में मदद मिली।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में मुंबई ने दर्ज की अपनी पहली जीत

इस सीजन मुंबई ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे शुरुआती 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई को अपनी पहली जीत बीते दिन (7 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई की ओर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 27 गेंदों में 49 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई थी। जिसकी बदौलत एमआई ने 235/5 रन बना डाले थे। इसका पीछा करते हुए दिल्ली ने 20 ओवरों में काफी कोशिशों के बावजूद सिर्फ 205/8 रन ही बनाए थे और इसी के साथ मुंबई ने 29 रनों से मैच जीत लिया था।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बावजूद रोहित-हार्दिक में बढ़ी दुश्मनी, टुकड़ों-टुकड़ों में बंटी मुंबई इंडियंस, वायरल ट्वीट ने खोली पोल