rishabh-pant-interview-after-gt-vs-dc-ipl-2024

Rishabh Pant: IPL में बेस्ट कप्तानी की किताब में एमएस धोनी, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर का नाम लिखा जाएगा, तो इस लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम भी जोड़ देना चाहिए। इन 3 कप्तानों ने ट्रॉफी जीती है लेकिन पंत ने आज दिल ही जीत लिया।

गुजरात और दिल्ली के मैच में रोमांच की उम्मीद नहीं थी, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी ने दिलों की धड़का दिया। गज़ब की कप्तानी की आज पंत ने। जीत के बाद उनकी बातों में एक चैंपियन वलै झलक भी दिखाई दी। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा है?

Advertisment
Advertisment

दिल्ली को चैंपियन टीम बता गए Rishabh Pant

अहमदाबाद में हुए इस मैच में दिल्ली की टीम ने गुजरात को क्या फेंटा लगाया है। अगर आपने ये मैच नहीं देखा है, तो हाइलाइट्स जरूर देखिये क्योंकि आज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी कप्तानी में टीम के गेयर बदलने का काम किया है। टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की और अपनी कप्तानी में जो इस टीम को फंसाया है। उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। विकेट के पीछे से आज पंत में साक्षात धोनी दिखे। जीत के बाद पंत ने इस टीम को चैंपियन बताया और इशारों में ये कह दिया कि दिल्ली ने कच्ची गोलियां नहीं खेली है।

मैच प्रेजेंटेशन के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कहते हैं कि आज खुश होने की कई वजह हैं। टीम ने चैंपियन बनने का सोचा और आज जो हमने किया है, हम ऐसा खेल सकते हैं और ये देखकर ख़ुशी हुई।

Rishabh Pant ने गेंदबाजों की जमकर की तारीफ

आज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मैच के बाद गेंदबाजों की तारीफों के पुल बांधे। पंत कहते हैं कि निश्चित रूप से ये एक सर्वश्रेष्ठ शुरुआत है। ज्यादा कुछ नहीं कह सकता क्योंकि हम व्यक्तिगत रूप से सुधार कर सकते हैं।

पंत एक्सीडेंट से उबरने के समय को लेकर भी कहते हैं कि मैदान पर आने से पहले एकमात्र विचार प्रक्रिया बेहतर तरीके से आना थी, जब मैं अपने पुनर्वास से गुजर रहा था तो यही एकमात्र विचार था।

Advertisment
Advertisment

रन चेज करने पर बोले Rishabh Pant

अंत में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने लक्ष्य का पीछा करने पर भी बात की और ये बात जरूरी भी थी क्योंकि दिल्ली ने छोटे से लक्ष्य का पीछा करने में 6 विकेट गंवा दिए। इसे आराम से भी हासिल किया जा सकता था। ऐसा क्यों हुआ, इस पर बात करते हुए पंत कहते हैं कि कोशिश यही थी कि जितनी जल्दी हो सके, लक्ष्य को हासिल किया जाए, ताकि रन रेट कवर हो सके। मतलब साफ़ है, आक्रामक होने के चककर में दिल्ली को थोड़ा नुकसान भी हुआ।

वहीं, अहमदाबाद को लेकर पंत कहते हैं कि उन्हें यहाँ रहना पसंद है। यहाँ का माहौल काफी अच्छा है। वो यहाँ और अधिक मुकाबले खेलना चाहते हैं। साथ ही उनका ये भी कहना है कि उनकी टीम जीत का आनंद लेगी और इससे सीखकर आगे बढ़ेगी।

ये भी पढें: VIDEO: कभी बैसाखी थी सहारा, अब फुर्ती के मामले में धोनी भी पीछे, इन दो कारनामों से ऋषभ पंत की वर्ल्ड कप में जगह पक्की