these 2 athleticism work of Rishabh Pant will make his way in team india for t20 wc 2024

Rishabh Pant: पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के सामने टी20 विश्व कप 2024 से पहले एक अच्छे विकेटकीपर बैटर को चुनने की चुनौती थी। अब उनकी यह समस्या दूर होने वाली है। आईपीएल 2024 में चोट के बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने खुद को इस भूमिका के लिए योग्य साबित कर दिया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी ने दो ऐसे कारनामे किए, जिसे देख हर कोई यही कहेगा कि आगामी विश्व कप में पंत की जगह बनती है।

Rishabh Pant ने गुजरात के खिलाफ किए अद्भुत कारनामे

Rishabh Pant
Rishabh Pant

30 दिसंबर, 2022 के दिन भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भयानक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे। इस दौरान उनके शरीर की कई हड्डियां भी टूटी थी। एक वक्त ऐसा था, जब वह चल भी नहीं पा रहे थे, और उन्हें बैसाखी का सहारा लेना पड़ा रहा था। हालांकि अब वह मैदान पर चीते सी फुर्ती दिखा पा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

गुजरात टाइटंस के विरुद्ध खेलने जाने वाले मैच में कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला। पंत ने पहले इशांत शर्मा की गेंद पर डेविड मिलर का बाईं ओर डाइव लगाकर एक दर्शनीय कैच लपका। इसके बाद इस युवा खिलाड़ी ने बिजली सी तेजी से अभिनव मनोहर को स्टंप कर दिया। इसका वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है।

यहां देखें वीडियो:

Advertisment
Advertisment

बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा रहे हैं Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए आईपीएल 2024 काफी अच्छा जा रहा है। उन्होंने विकेटकीपिंग के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से भी काफी प्रभावित किया है। उनके प्रदर्शन पर गौर करें तो पंत ने अब तक खेले गए 7 मैचों में 210 रन ठोके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.71 का रहा है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 17 चौके और 12 छक्के लगाए हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने अपनी दावेदारी मजबूती के साथ पेश की है।

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: बिल्ली से भी तेज निकले आवेश खान, 1 सेकंड से भी कम समय में लपका अविश्वनीय कैच