Rishabh Pant is not completely fit, yet he is playing with his career by playing IPL in a hurry

ऋषभ पंत (Rishabh Pant): आईपीएल 2024 (IPL 2024) का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच मुल्लांपुर, चंडीगढ़ के मैदान पर खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स टीम में चोटिल चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हुई है। लेकिन उन्होंने इस मुकाबले में बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं, आपको बता दें कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इसके बाद भी अपना करियर जोखिम में डालकर आईपीएल का मुकाबला खेल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Rishabh Pant वापसी मुकाबले में हुए फ्लॉप

पूरी तरह फिट नहीं हैं ऋषभ पंत, फिर भी जल्दबाजी में IPL खेलकर अपने करियर से कर रहे खिलवाड़ 1

दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में चोट के चलते एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे और दिल्ली कैपिटल्स टीम पॉइंट्स टेबल पर 9वें स्थान पर रही थी। लेकिन इस सीजन ऋषभ पंत की वापसी से दिल्ली कैपिटल्स टीम की मजबूत हुई है। लेकिन आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच में ऋषभ पंत कुछ खास नहीं कर पाए और महज 18 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार बने। पंत ने 13 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाने में कामयाब रहे।

ऋषभ पंत नहीं हैं पूरी तरह से फिट

बता दें कि, नेशनल क्रिकेट अकडेमी ने भले ही ऋषभ पंत को फिटनेस में पास कर दिया है और उन्हें आईपीएल 2024 में खेलने की मंजूरी दे दी है। लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि, उन्हें दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट जबरदस्ती आईपीएल 2024 खिला रही है। क्योंकि, जब ऋषभ पंत क्रीज पर रन लेने के लिए भाग रहे थे तब उनकी फिटनेस पहले जैसे नजर नहीं आ रही थी। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, पंत अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

खत्म हो सकता है करियर

अगर ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट नहीं हैं और आईपीएल 2024 में खेल रहे थे तो यह उनके क्रिकेट करियर को खतरे में डाल सकता है। क्योंकि, ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से चोटिल हुए थे और उनकी पैर में गंभीर चोट आई थी। जिसे सही होने में काफी समय लग सकता है। लेकिन ऋषभ पंत ऐसा लग रहा है कि, बिना पूरी तरह से फिट हुए आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं। जिसके चलते उनको यह काफी महंगा पड़ सकता है।

Advertisment
Advertisment

Also Read: ‘टूटा है चेपॉक में घमंड…’, धोनी की टीम पर टूट पड़े अनुज-कार्तिक, डेथ ओवर में गेंदबाजों को धोया, तो RCB फैंस ने CSK का उड़ाया मजाक