रॉबिन उथप्पा ने संन्यास से लिया यु टर्न, अचानक IPL 2024 से पहले राजस्थान टीम में हुए शामिल 1

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से होनी है। इस सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा। आईपीएल के 17वें सीजन के लिए अभी बोर्ड ने केवल पहले 21 मैचों की तारीखों का ऐलान की है।

जिसके चलते फाइनल कब खेला जाएगा इस बात की कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यह खिलाड़ी राजस्थान टीम में शामिल हो गया है।

Advertisment
Advertisment

Robin Uthappa हुए राजस्थान टीम में शामिल

रॉबिन उथप्पा ने संन्यास से लिया यु टर्न, अचानक IPL 2024 से पहले राजस्थान टीम में हुए शामिल 2

बता दें कि, आईपीएल 2024 से पहले 8 मार्च से लीजेंड क्रिकेट ट्रॉफी (Legends Cricket Trophy 2024) का दूसरा सीजन स्टार्ट हो रहा है और इस लीग का फाइनल मुकाबला 19 मार्च को खेला जाना है।

लीजेंड क्रिकेट ट्रॉफी इस बार श्रीलंका में खेला जाना है और लीग में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को राजस्थान किंग्स टीम ने अपना कप्तान चुना है। 7 टीमों के बीच लीजेंड क्रिकेट ट्रॉफी खेली जानी है। रॉबिन उथप्पा की टीम में श्रीसंथ और पवन नेगी भी खेलते हुए नजर आएंगे।

Robin Uthappa का इंटरनेशनल और आईपीएल करियर

टीम इंडिया के 38 साल के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने साल 2006 में इंडिया के लिए डेब्यू किया था। उथप्पा साल 2007 में टी20 चैंपियन टीम का भी रह चुकें हैं। रॉबिन उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए 46 वनडे मैचों में 25.94 की औसत से 934 रन बनाए हैं। जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं और उनका बेस्ट स्कोर 86 रन का रहा है।

Advertisment
Advertisment

जबकि उथप्पा ने 13 टी20I मैचों में 118 की स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए हैं। वहीं, आईपीएल में उथप्पा के नाम 205 मैचों में 130 की स्ट्राइक रेट से 4952 रन हैं। उथप्पा ने आईपीएल में 27 अर्धशतक जड़े हैं और उनका बेस्ट स्कोर 88 रनों का रहा है।

राजस्थान किंग्स का स्क्वाड

रॉबिन उथप्पा (कप्तान), लेंडल सिमंस, इमरान ताहिर, एंजेलो परेरा, श्रीसंत, एशले नर्स, हैमिल्टन मसाकाद्जा, चतुरंगा डी सिल्वा, परविंदर अवाना, पीटर ट्रेगो, पवन नेगी, हामिद हसन, बिपुल शर्मा, राजेश बिश्नोई।

इन 7 टीमों के बीच खेला जाएगा मुकाबला

लीजेंड क्रिकेट ट्रॉफी (Legends Cricket Trophy 2024) में कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें राजस्थान किंग्स टीम की कप्तानी रोबिन उथप्पा कर रहे हैं। जबकि इसके अलावा इस लीग में पंजाब रॉयल, NY सुपरस्टार स्ट्राइकर्स, कैंडी सैम्प आर्मी, दुबई जाएंट्स, दिल्ली डेविल और कोलोंबो लायंस टीम का नाम शामिल है।

Also Read: रणजी खेलने वाले 5 नए खिलाड़ियों का डेब्यू, सूर्या बने कप्तान, जिम्बाव्बे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान