Rohit handed over the trophy to the young players see the Team Indias celebration

Team India: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से शिकस्त दे दी। धर्मशाला में खेले जा रहे आखिरी मुकाबले में उन्होंने इंग्लिश टीम को एक पारी और 64 रनों के भारी-भरकम स्कोर से पराजित कर दिया। इस मैच में उनकी जीत के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव। दोनों ने क्रमश: दोनों पारियों को मिलाकर 9 और 7 विकेट लेकर विपक्षी खेमे को तहत नहस कर दिया। जीत का जश्न टीम इंडिया (Team India) ने बेहद धमाकेदार अंदाज में किया। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Team India ने इंग्लैंड को अंतिम टेस्ट में रौंदा

Team India
Team India

7 मार्च से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) अंतिम टेस्ट खेलने आई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए इंग्लिश टीम की पहली पारी 218 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में 477 रनों का स्कोर खड़ा किया। पहली पारी के आधार पर उन्होंने 259 रनों की बढ़त हासिल हुई। मेहमान टीम दूसरी पारी में 195 रन ही बना सकी। उन्हें एक पारी और 59 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: चोटिल चल रहे मोहम्मद शमी ने उठाया बड़ा कदम, इस वजह से IPL सहित इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक किया संन्यास का फैसला

इस अंदाज में Team India ने मनाया जश्न

Team India
Team India

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड को 4-1 से शिकस्त दे दी। हालांकि पहले मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी कर बाकी सभी मैच जीत लिए। आखिरी मैच के बाद रोहित को सीरीज जीतने पर ट्रॉफी सौंपी गई। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह इस मौके पर मौजूद थे।

उन्होंने अपने हाथों से भारतीय कप्तान को यह सम्मान दिया। इसके बाद हिटमैन ने अपने खेमे के सभी खिलाड़ियों के बीच जाकर इस सीरीज में डेब्यू करने वाले सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के हाथों में ट्रॉफी दे दी। फिर सबने मिलकर इसे सेलिब्रेट किया और तस्वीरें खिंचाई।

Advertisment
Advertisment

इन खिलाड़ियों के बिना ही Team India ने किया कमाल

टीम इंडिया (Team India) जब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की श्रृंखला खेलने उतरी थी, उनके स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और मोहम्मद शमी मौजूद नहीं थे। वहीं पहले टेस्ट के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी चोटिल होकर अगला एक भी मैच नहीं खेल पाए। इसके बावजूद युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम ने कमाल का जज्बा दिखाते हुए इंग्लैंड जैसी धाकड़ टीम को 4-1 से रौंद डाला।

 

यह भी पढ़ें: किसी ने दी स्पोर्ट कार, तो किसी ने दिया बेशकीमती पर्स, जानें अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में किस सितारे का पैसा हुआ खत्म