Rohit-Kohli caused loss of Rs 2613 crore, know how and who became pauper

Rohit-Virat: वर्ल्डकप 2023 का आयोजन भारत में हुआ था। मेजबान होने के नाते सभी को उम्मीद थी की भारत इस बार विश्वकप जीतकर आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करेगा,लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पूरे टूर्नामेंट में चौंपियन की तरह खेलने वाली भारतीय टीम पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में हार गई। फाइनल मुकाबले में हार का सबसे बड़ा कारण भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा।

टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli)  का प्रदर्शन फाइनल में अच्छा नहीं रहा।विराट कोहली ने जरूर अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन गलत समय पर आउट होकर चले गए। रोहित शर्मा का गैर जिम्मेदराना शॉर्ट पूरे टूर्नामेंट में खेलना जारी रहा। इस हार ने ना सिर्फ करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ा बल्कि करोड़ों रुपए का नुकसान भी करवाया।

Advertisment
Advertisment

डिज्नी+ हॉटस्टार को हुआ करोड़ों का नुकसान

रोहित-कोहली के कारण हुआ 2613 करोड़ का नुकसान, जानें कैसे और कौन हो गया कंगाल 1

एक रिपोर्ट के मुताबिक डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney + Hotstar) को वर्ल्ड कप के दौरान 2613 करोड़ का मुकसान हुआ है।यह घाटा डिज्नी के तमाम वेंचर्स को हुआ है।  हालाकि स्पोर्ट्स वेंचर को फायदा हुआ है, लेकिन भारत में विश्व कप के आयोजन होने खर्चा ही ज्यादा हो गया, जिससे प्रॉफिट नहीं मिल पाया है। रिपोर्टस के मुताबिक कंपनी को कुल 71 फिसदी का पायदा हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी फायदा मिला है, लेकिन ओवरऑल वर्ल्डकप में काफी नुकसान हुआ है।

भारत बना घाटे की वजह

रोहित-कोहली के कारण हुआ 2613 करोड़ का नुकसान, जानें कैसे और कौन हो गया कंगाल 2

डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney + Hotstar) को वर्ल्डवाइड में  37 फिसदी का घाटा हुआ है। इसमें बड़ा हिस्सा भारत का है। 12 साल बाद भारत में विश्वकप का आयोजन हो रहा था। भारत में आयोजन होने पर डिज्नी ने एशिया कप और विश्व कप के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग फ्री किया था। बगैर सब्सक्रिप्शन के ही भारत में लोग विश्व कप का आंनद ले रहे थे।

Advertisment
Advertisment

माना जा रहा इन्हीं कारणों से भारत में डिज्नी को नुकसान उठाना पड़ा है। इसके अलावा  डिज्नी एशिया कप से ही सभी प्रकार के क्रिकेट के लाइव स्ट्रीमिंग पर कोई चार्ज नहीं कर रहा है।

ICC का मीडिया राइट्स  2027 तक डिज्नी के पास

2027 तक ICC के टूर्नामेंट के प्रसारण का अधिकार डिज्नी के पास है। इसलिए ICC के कोई भी आयोजन को हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। अंडर -19 विश्व कप का प्रसारण भी भी डिज्नी पर ही हो रहा है। इसके अलाव ICC चैंपियंस ट्रॉफी का प्रसारण भी डिज्नी पर ही होगा। यह टूर्नामेंट 2025 में पाकिस्तान में होगा। WTC  का फाइनल का भी प्रसारण हॉटस्टार भी होगा। 2024 विश्वकप के मैच भी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ेंःDaryl Mitchell Biography: डेरिल मिशेल की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य