Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) ने आज यानी कि, 9 मार्च के दिन इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अपने नाम किया है। रोहित शर्मा ने सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम इंडिया को यह सीरीज आसानी के साथ जिताई है और इसी वजह से रोहित शर्मा की तारीफ की जा रही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), बहुचर्चित ‘बैजबॉल’ को हराने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।

इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी की चर्चा हो ही रही थी कि, तभी इंटरनेट पर एक खबर वायरल होने लगी कि, रोहित शर्मा अब क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इस दिन संन्यास का ऐलान कर सकते हैं Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

अगर बात करें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वायरल बयान के बारे में तो उस बयान में रोहित शर्मा अपने संन्यास की तारीख को बताते हैं। उस वायरल बयान के अनुसार, रोहित शर्मा ने कहा है कि, जिस दिन मुझे लगेगा कि मैंने कमजोर खेल दिखाना शुरू कर दिया है, उसी समय मैं अपने करियर को विराम लगा दूंगा। मैंने पिछले कुछ सालों में शानदार खेल दिखाया है और मैं अपने खेल को अच्छे से इन्जॉय कर रहा हूँ। रोहित शर्मा के इस बयान के बाद इंटरनेट पर समर्थक दो गुटों में बंट गए हैं।

बतौर कप्तान शानदार रहा है Rohit Sharma का इस सीरीज में प्रदर्शन

अगर बात करें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस सीरीज में प्रदर्शन की तो पहले मैच में मिली करारी हार के बाद इन्होंने टीम इंडिया 4-1 से सीरीज जिताया है। वहीं एक बल्लेबाज के तौर पर भी इस सीरीज में इन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सीरीज में खेले गए 5 मैचों की 9 पारियों में 44.44 की औसत और 64.20 के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 2 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारी निकली है।

कुछ इस प्रकार हैं Rohit Sharma के आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है। रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 59 मैचों की 101 पारियों में 45.46 की औसत से 4173 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 12 शतकीय और 18 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

वहीं ओडीआई क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए 262 मैचों की 254 पारियों में 49.12 की बेहतरीन औसत और 91.97 की स्ट्राइक रेट से 10709 रन बनाए हैं, जबकि टी 20 में इन्होंने 151 मैचों में 143 पारियों में 31.79 की औसत और 139.97 के स्ट्राइक रेट से 3974 रन निकले हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 5 शतकीय और 29 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – WPL 2024 POINTS TABLE: 3 हार के बाद भी फ़ाइनल में जाएगी RCB, इस समीकरण से कर रही क्वालीफाई

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...