Rohit Sharma got the option in Ranji semi-finals, hit a century and gave a tough challenge to the hitman for the opening position.

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अभी सेमीफाइलन के मुकाबले चल रहे हैं। पहला मुकाबला मध्यप्रदेश और विदर्भ के बीच खेला जा रहा, जिसमें मध्य प्रदेश के ओपरन बल्लेबाज ने हिमांशु मंत्री (Himanshu Mantri) ने शानदार शतक लगाया है। मंत्री ने शतक लगाकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ओपनिंग पोजीशन के लिए अपनी दावेदारी मजबूत मजबूत कर ली है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 36 साल से अधिक के हो गए हैं साथ ही उनका फिटनेस भी अच्छा नहीं रहता है।टीम इंडिया (Team India) को आगे 2025 में वनडे चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है, ऐसे में रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। उनके संन्यास लेने पर टीम इंडिया के टेस्ट टीम में ओपनर के लिए कई खिलाड़ियों के लिए द्वार खुल जाएंगे शतक लगाकर हिमांशु मंत्री (Himanshu Mantri) ने अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है।

Advertisment
Advertisment

विदर्भ के खिलाफ लगाया शतक

रणजी सेमीफाइनल में मिला रोहित शर्मा का विकल्प, शतक ठोक हिटमैन को ओपनिंग पोजीशन के लिए दी कड़ी चुनौती 1

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 170 पर सिमट गई। विदर्भ की ओर से सर्वाधिक रन करुण नायर ने बनाए। उन्होंने 68 रनों की पारी खेली। मध्य प्रदेश की ओर से आवेश खान ने सबसे अधिक 4 विकेट अपने नाम किया।

मध्य प्रदेश ने पहली पारी  में हिमांशु मंत्री (Himanshu Mantri)  के शतक की बदौलत 252 रन बनाने में कामयाब रही। उन्होंने 265 गेंद में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 126 रन बनाए। विदर्भ की ओर से उमेश यादव ने तीन विकेट अपने नाम किया। हिमांशु ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 मैच खेले हैं जिसमें उऩ्होंने 1711 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाया है।

बन सकते हैं रोहित के विकल्प

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने पर  हिमांशु मंत्री (Himanshu Mantri) ओपनर के रुप में बेहतर विकल्प बन सकते हैं। एक एक्स्ट्रा खिलाड़ी खिलाने के चक्कर में राहुल से कीपिंग करवाई जाती है। अगर हिमांशु को आजमाया जाता है तो वह इस रोल में भी फिट बैठेंगे।

Advertisment
Advertisment

टेस्ट में ओपन करने वाला विकेटकीपर भारत के पास कभी नहीं रहा है। हिमांशु ओपन बल्लेबाजी करने के साथ विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं। हिमांशु के अलावा रोहित के उतराधिकारी के रुप में पृथ्वी शॉ को भी देखा जा रहा है क्योंकि वह भी सभी फॉर्मेट में ओपन करने वाले बल्लेबाज हैं।

बढ़िया रहा है रणजी सीजन

हिमांशु मंत्री (Himanshu Mantri) का इस सीजन रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) ठीक ठाक रहा है। उन्होंने इस सीजन में 3 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 639 रन बना चुके हैं। सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में मुश्किल परिस्थितियों में शतक लगाना दर्शाता है कि हिमांशु में दबाव झेलने की शक्ति है। वह दबाव में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंःटी20 वर्ल्ड कप के लिए आख़िरकार हुआ टीम इंडिया का ऐलान, राहुल-पंत की छुट्टी, संजू-जितेश और रिंकू को मिला मौका