rohit sharma will not open in 2nd test against england, gill and jaiswal will lead the batting lineup

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला गया था। और उसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। जिस मुकाबले से हिटमैन का पत्ता कट गया है। ऐसे में उनकी जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ओपनिंग करते दिखाई देंगे।

विशाखापत्तनम टेस्ट में ओपनिंग नहीं करेंगे Rohit Sharma!

rohit sharma will not open in 2nd test against england, gill and jaiswal will lead the batting lineup

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में इंग्लैंड टीम के दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। जिससे पहले ही हिटमैन को काफी बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, भारतीय टीम के लिए एक लम्बे अरसे से ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित संभाल रहे हैं। लेकिन पहला टेस्ट मैच हारने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) में उन्हें ओपनिंग नहीं करने की सलाह दी है। बल्कि उन्होंने ओपनिंग की जिम्मेदारी गिल-जायसवाल को सौंपने को कहा है।

वसीम जाफर ने कही ये बात

बता दें कि समय भारत की टेस्ट टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं हैं और साथ ही शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। जिस वजह से वसीम जाफर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सलाह दी है कि उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने चाहिए और गिल को एक बार फिर टेस्ट में ओपनिंग करना चाहिए। उन्होंने कहा,

“मेरी राय में गिल और जयसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए और रोहित को दूसरे टेस्ट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। अपनी बारी के लिए बल्लेबाजी करने का इंतजार करने से शुभमन को मदद नहीं मिल रही है, बेहतर होगा कि वह पारी की शुरुआत करें। रोहित स्पिन को बहुत अच्छे से खेलते हैं, इसलिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने से उन्हें ज्यादा चिंता नहीं होनी चाहिए।”

हालांकि मैनेजमेन्ट ने अभी तक ओपनिंग पेयर में बदलाव करने को लेकर कोई बात नहीं कही है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता है। मगर इतना जरूर तय है कि अगर गिल जल्द ही फॉर्म में नहीं लौटते हैं। तो उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: फील्डिंग के मामले में जडेजा के भी उस्ताद निकले ट्रेंट बोल्ट, ILT20 में कीवी गेंदबाज का कैच देख हर कोई हैरान

Advertisment
Advertisment